विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2011

सर्वदलीय बैठक में भिड़े महराष्ट्र के नेता

अन्ना हजारे के अनशन और लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में महाराष्ट्र के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: अन्ना हजारे के अनशन और लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में महाराष्ट्र के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए। चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना के संसदीय दल नेता मनोहर जोशी ने सरकार को याद दिलाया कि अतीत में हजारे के आंदोलन की वजह से महराष्ट्र में मंत्रियों को पद छोड़ना पड़ा था। सूत्रों ने कहा कि इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जोशी को जवाब दिया कि वह केवल आधा सच बोल रहे हैं, क्योंकि तत्कालीन शिवसेना-बीजेपी सरकार ने अन्ना हजारे के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें हजारे को तीन माह के कारावास की सजा हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, सर्वदलीय बैठक, महाराष्ट्र नेता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com