विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2014

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पृथ्वीराज चव्हाण का इस्तीफा कबूल किया

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पृथ्वीराज चव्हाण का इस्तीफा कबूल किया
फाइल फोटो
मुंबई:

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का इस्तीफा आज स्वीकार कर लिया और उनसे कहा कि 'वैकल्पिक व्यवस्था' तक वह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें।

एनसीपी की समर्थन वापसी के बाद सरकार के अल्पमत में आने पर चव्हाण ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

राजभवन से जारी एक बयान में कहा गया, 'महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने कल दिया गया मुख्यमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने पद पर बने रहने को कहा है।' एनसीपी ने सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ अपना 15 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, राज्यपाल सी. विद्यासागर, पृथ्वीराज चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण का इस्तीफा, Maharashtra, Prithviraj Chavan, Governor C. Vidyasagar