विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2012

गुजरात के स्कूलों में बांटी गईं अश्लील चुटकुले वाली पत्रिका

गुजरात के स्कूलों में बांटी गईं अश्लील चुटकुले वाली पत्रिका
अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने कहा कि उसने राज्य के 35 हजार सरकारी स्कूलों में एक पत्रिका की आपूर्ति के लिए एक प्रकाशन फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस पत्रिका में कथित तौर पर अश्लील चुटकुले छापे गए।

गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री रमन वोरा ने बताया कि राज्य के प्रत्येक स्कूल में वितरित की गई 'पजल मैगजीन' के मई, 2012 अंक में चार पृष्ठों पर केवल अश्लील चुटकुले छापे गए थे।

यह पत्रिका सर्व शिक्षा अभियान के तहत वितरित की गई थी। सरकार ने प्रकाशन फर्म को इस बात के लिए भी नोटिस दिया है कि उसने राज्य सरकार की मंजूरी के बिना पत्रिका को वितरित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lewd Jokes In Magazine, Magazines With Lewd Jokes Distributed In Schools, अश्लील चुटकुले, पत्रिका में अश्लील चुटकुले, गुजरात में अश्लील चुटकुले वाली पत्रिका