विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2021

मध्य प्रदेश : मुरैना में जहरीली शराब का कहर, दो गांवों में 10 लोगों की मौत

मुरैना के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई बीमार लोगों का इलाज कराया जा रहा है. इलाज के लिए कई लोगों को ग्वालियर भेजा गया था, जहां कइयों की मौत हो गई.

मुरैना के दो गांवों में जहरीली शराब का कहर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुरैना:

मुरैना जिला के दो गांवों में जहरीली शराब (Toxic Liquor) ने कहर बरपा दिया है. दोनों गांवों में शराब पीने से दो सगे भाईयों व उनके चाचा सहित 10 लोग काल के गाल में समा गए. वहीं गंभीर हालत में दो लोगों को ग्वालियर भेजा गया है. फिलहाल छह बीमार लोगों का इलाज मुरैना चिकित्सालय में किया जा रहा है. घटना बागचीनी थाना के मानपुर पृथ्वी गांव और सुमावली थाना के पहावली गांव की है.

मुरैना के मानपुर पृथ्वी गांव में दो दिन पहले ही लोग जहरीली शराब के सेवन करने के बाद से अचेत हो रहे थे, जिनमें से एक की मृत्यु उसके पिछले दिन होने पर आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन बीती देर शाम लोगों की हालात अधिक खराब होने पर जिला चिकित्सालय लाया गया, जिनमें दो ब्रेन डेड हो चुके थे. इस गांव से ग्वालियर इलाज को भेजे गए दो बीमार में से एक की मौत हो गई, वहीं एक का शव गांव में ही पड़ा हुआ था. इस गांव के 5 लोगों की मौत देर रात तक हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें : यूपी के बुलंदशहर जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, 17 बीमार

जिला के सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली गांव में तीन लोगों- दो सगे भाई और उनके चाचा- ने एक साथ शराब का सेवन किया. कुछ देर में हालात खराब होने पर इन्हें मुरैना लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर ग्वालियर भेजा गया. इलाज के दोरान मुरैना व ग्वालियर में तीनों की मोत हो गई. इनमें बंटी गुर्जर का शव मुरैना और उसके भाई जितेंद्र व चाचा रामनिवास का शव ग्वालियर पीएम हाउस में रखा गया था. मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com