विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2021

मध्य प्रदेश: कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते और वेतन में वृद्धि की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता आठ प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले, अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा.

मध्य प्रदेश: कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते और वेतन में वृद्धि की घोषणा
गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की घोषणा की है।
भोपाल:

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) ने सरकारी कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में आठ प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रदेश के कर्मचारी सच्चे अर्थों में कर्मयोगी हैं. कोरोना काल में कर्मचारियों ने जो सेवा की है, वह निश्चय ही अभिनंदनीय है. इसलिए उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने और वेतन-वृद्धि देने का फैसला किया गया है. कर्मचारियों को नवंबर में महंगाई भत्ता जुड़कर मिलेगा.

DA Hike! दीवाली पर केंद्रीय कर्मियों को मोदी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 3% बढ़ा

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में राज्य को महामारी की दो लहरों का सामना करना पड़ा था. इस कारण एक ओर सरकार का खर्च बढ़ा, वहीं दूसरी ओर राजस्व आय में भारी कमी आई. इसीलिए सरकार ने उस कठिन समय में कर्मचारियों को दी जाने वाली वेतन-वृद्धि को कुछ समय के लिए स्थगित किया था. अब राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने और वेतन-वृद्धि देने का निर्णय लिया है.

"... तो क्या कांग्रेसियों का पूजन करूं": कन्या पूजन पर छिड़े राजनीतिक विवाद पर बोले शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता आठ प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले, अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा. इसके साथ ही अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा. लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50 प्रतिशत राशि, मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ दी जाएगी।

कृषि मंत्री के इलाके में खाद की कमी से किसान परेशान, कहीं चक्का जाम तो कहीं ट्रक लूट लिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: