विज्ञापन
This Article is From May 20, 2021

MP में शव को ठेले पर श्मशान घाट ले जाने को मजबूर हुए परिजन, स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल

बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कुरई तहसील मुख्यालय में एक ऐसा नजारा सामने आया. इसे देख प्रदेश सरकार की सारी योजनाएं बेनकाब हो गईं.

MP में शव को ठेले पर श्मशान घाट ले जाने को मजबूर हुए परिजन, स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल
MP में स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल (प्रतीकात्मक)
भोपाल:
मध्य प्रदेश सरकार  लगातार हर स्वास्थ्य केंद्र और हर शासकीय सेवाओं में ग्रामीणों को हर सुविधा देने की बात करती नजर आती है. इसके बावजूद कुछ ऐसे नजारे सामने आते हैं, जिसे देख मानवता भी शर्मसार हो जाती है.बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कुरई तहसील मुख्यालय में एक ऐसा नजारा सामने आया. इसे देख प्रदेश सरकार की सारी योजनाएं बेनकाब हो गईं. दरअसल कुरई के ब्लॉक कॉलोनी चांदनी चौक निवासी बलवंत सेन का बीमारी के चलते निधन हो गया क्योंकि यह क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य से लगा हुआ कहलाता है. इस वजह से इस क्षेत्र में ग्रामीण सजग और सतर्क रहते हैं. शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी यहां नहीं मिलती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: