कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave) में अनगिनत लोगों ने अपनों को खो दिया. संक्रमण की चपेट में आकर आम नागरिक ही नहीं बल्कि देश की कई हस्तियों और डॉक्टरों ने भी अपनी जान गंवाई है (Corona Deaths). लेकिन पति को खोने के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) की डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल (Shraddha Agarwal) ने जो किया, बहुत ही कम देखने को मिलता है. उन्होंने पति के अंतिम संस्कार में इस्तेमाल किए जाने वाला पैसा अस्पताल को दान में दिया है. इस राशि से अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल लगाया गया है. श्रद्धा अग्रवाल द्वारा अपने पति की याद में उठाए गए कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब प्रशंसा मिल रही है.
कोरोना के चलते 8 प्रमुख उद्योगों समेत कई अहम सेक्टरों में सुधार की रफ़्तार धीमी: रिपोर्ट
MP: Dr Shraddha Agarwal of Bhopal donated money to set up solar panels at a hospital after demise of her husband
— ANI (@ANI) July 9, 2021
"My husband died due to post-COVID complications in this hospital. I donated money which was to be used for last rite rituals, to set up solar panels," she said y'day pic.twitter.com/LAnZTmVHDM
डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने कहा, "इस अस्पताल में कोविड के बाद की जटिलताओं के कारण मेरे पति की मृत्यु हो गई. मैंने अस्पताल में सोलर पैनल लगाने के लिए पैसा दान किया है. इस पैसे का इस्तेमाल अंतिम संस्कार के लिए किया जाना था."
कोविड-19 का Kappa Variant क्या है, कितना खतरनाक है और यह भारत में इस समय क्यों चर्चा में है?
डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल के इस अनूठी पहल की सभी तारीफ कर रहे हैं. पति के अंतिम संस्कार में इस्तेमाल किए जाने वाले पैसे से डॉ. श्रद्धा ने भोपाल के जेपी अस्पताल में सोलर पैनल लगवाया है. उनके इस सराहनीय कदम के लिए अस्पताल ने उन्हें धन्यवाद किया है साथ ही उनके इस कदम के बारे में जिसे भी जानकारी मिली वह उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाया. सोशल मीडिया पर भी श्रद्धा अग्रवाल के इस सराहनीय कदम को शेयर किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं