
लुधियाना : क्या कोई अंडरपास भी कमाई का जरिया बन सकता है? ये सवाल भले ही आपको अटपटा लगे लेकिन ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी।


दरअसल, लुधियाना के दुखनिवारण गुरूद्वारे के बगल से गुजरने वाली रेलवे लाइन के नीचे बना अंडरपास काफी पुराना हो चुका है। रेलवे ने इसके नीचे से वाहनों के गुजरने पर रोक लगाने के लिए लोहे के बेरियर भी लगा दिए हैं।

लेकिन, जब बारिश होती है तो ये अंडरपास पानी से भर जाता है और ऐसे में आसपास की बस्तियों में रहने वाले बच्चों की चांदी हो जाती है। कीचड़ में कपड़े मैले न हो जाएं इसलिए लोग अंडरपास पर गाड़ी इन बच्चों के हवाले कर देते हैं और रेलवे लाइन पार करके खुद दूसरी तरफ पहुंच जाते हैं। लड़के पूरे सावधानी से कीचड़ और गन्दगी से गाडी को बचाते हुए अंडरपास पार करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं