लखनऊ:
लखनऊ में महिला के मर्डर केस में फोरेंसिक रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में महिला से रेप की पुष्टि हुई है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की कोशिश की बात कही गई थी।
इस घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने सात सैंपल लिए थे, जिसमें से दो की रिपोर्ट आ गई है। इसमें से एक सैंपल में आरोपी गार्ड के स्पर्म मिले हैं, जबकि दूसरे सैंपल में कुछ और ह्यूमन सेल मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस क्राइम में एक से अधिक लोग शामिल हों।
जिस अस्पताल में यह महिला काम करती थी, उसके गार्ड को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस के मुताबिक गार्ड ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है, लेकिन अब फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लखनऊ रेप, लखनऊ में महिला की हत्या, लखनऊ रेप मर्डर, Lucknow Rape Case, Lucknow Woman Murdered, Lucknow Rape Murder