यह ख़बर 23 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लखनऊ नगर निगम और आठ नगर पंचायतों के लिए 49 फीसदी मतदान

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के लिए लखनऊ नगर निगम और आठ नगर पंचायतों के लिए हुए मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच लगभग 49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के लिए लखनऊ नगर निगम और आठ नगर पंचायतों के लिए हुए मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच लगभग 49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राज्य चुनाव आयोग ने एक मतदान केंद्र पर हुई हिंसा के सिलसिले में चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

राज्य चुनाव आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया, ‘लखनऊ नगर निगम और आठ जिला पंचायतों के लिए शाम पांच बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था और चूंकि उस समय भी मतदान चल रहा था, मतदान प्रतिशत के 49-50 तक पहुंच सकता है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अग्रवाल ने मतदान के आमतौर पर शांतिपूर्ण रहने का दावा करते हुए बताया कि कुछ स्थानों पर मामूली झड़पें हुई है और तेलीबाग इलाके में कथित बूथ कैप्चरिंग की शिकायत तथा दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना को छोड़कर अन्य कहीं से कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘तेलीबाग की घटना को गंभीरता से लिया गया है और इस संबंध में अपर नगर मजिस्ट्रेट शंकर मुखर्जी, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक बृजेश, थाना प्रभारी धीरज सिंह तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट इनामुद्दीन रहमानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं।'