विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

विधानसभा घेराव कर रहे कांग्रेस नेताओं पर लखनऊ पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

विधानसभा घेराव कर रहे कांग्रेस नेताओं पर लखनऊ पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां
लखनऊ: उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी और सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। इससे पहले कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करते, पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां बरसा दीं।

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की विफलताओं को लेकर किए जाने वाले इस प्रदर्शन और घेराव में राज बब्बर सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हुए। पुलिस ने किसी को नहीं बक्शा और लाठियां भांजना शुरू कर दिया। इस लाठीचार्ज में राज बब्बर सहित तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोटें आयीं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री के आह्वान पर सपा सरकार की विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोमवार को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

कांग्रेस ने नोएडा और उत्तर प्रदेश के तमाम काग्रेसियों का आह्वान करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं के लखनऊ में प्रदर्शन के लिए जुटने को कहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, कांग्रेस, लखनऊ, विधानसभा, राज बब्बर, Lucknow, Police, Lathicharge, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com