लखनऊ : साइकिल पोलिसिंग एवं ड्रोन सर्विलांस की शुरूआत करने के बाद लखनऊ पुलिस ने बुधवार को ‘सिटीजन पुलिस कनेक्ट प्रोग्राम’ शुरू किया अब लोग इससे व्हाट्सऐप मैसेन्जर के जरिए अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे और संबंधित थाने की पुलिस त्वरित गति से एक्शन में आ जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने सिटिजन पुलिस कनेक्ट प्रोग्राम शुरू किया है और सब इंस्पेक्टर रैंक के सभी अधिकारियों को व्हाट्सऐप नंबर 9454401501 के जरिए जोड़ दिया गया है। इस नंबर के जरिए लखनऊ के लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसी घटना की रिपोर्ट कर सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या आडियो, वीडियो क्लिपिंग या फोटो के जरिए अपने क्षेत्र में होने वाली किसी आपराधिक वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि अपराध, महिला उत्पीड़न, छेड़खानी, यातायात, कानून व्यवस्था से जुड़े अपराध के बारे में जैसे ही कोई सूचना मिलती है, पुलिस हरकत में आ जाएगी। यशस्वी ने कहा, ‘मैंने इस प्लेटफॉर्म (व्हाट्सऐप) के जरिए मिलने वाली सही शिकायतों पर कार्रवाई के लिए 48 घंटे की समयसीमा तय की है।’
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस सेवा से जोड़ने और लोगों के बीच विश्वास कायम करने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस ने पिछले महीने से पुरानी साइकिल गश्त शुरू की है। यशस्वी ने कहा कि शुरू की गयी साइकिल गश्त सेवा को लोगों ने न केवल पसंद किया बल्कि इससे आम आदमी में निश्चित तौर पर सुरक्षा की भावना का भी अहसास होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
व्हाट्सऐप, लखनऊ पुलिस, साइकिल पोलिसिंग, ड्रोन सर्विलांस, सिटीजन पुलिस कनेक्ट प्रोग्राम, Lucknow Police, Cycle Policing, WhatsApp Messenger, Drone Surveillance, Citizen Police Connect Programme