व्हाट्सऐप के जरिए लखनऊ के लोग पुलिस से कर सकेंगे शिकायत


लखनऊ : साइकिल पोलिसिंग एवं ड्रोन सर्विलांस की शुरूआत करने के बाद लखनऊ पुलिस ने बुधवार को ‘सिटीजन पुलिस कनेक्ट प्रोग्राम’ शुरू किया अब लोग इससे व्हाट्सऐप मैसेन्जर के जरिए अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे और संबंधित थाने की पुलिस त्वरित गति से एक्शन में आ जायेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने सिटि‍जन पुलिस कनेक्ट प्रोग्राम शुरू किया है और सब इंस्पेक्टर रैंक के सभी अधिकारियों को व्हाट्सऐप नंबर 9454401501 के जरिए जोड़ दिया गया है। इस नंबर के जरिए लखनऊ के लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसी घटना की रिपोर्ट कर सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या आडियो, वीडियो क्लिपिंग या फोटो के जरिए अपने क्षेत्र में होने वाली किसी आपराधिक वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि अपराध, महिला उत्पीड़न, छेड़खानी, यातायात, कानून व्यवस्था से जुड़े अपराध के बारे में जैसे ही कोई सूचना मिलती है, पुलिस हरकत में आ जाएगी। यशस्वी ने कहा, ‘मैंने इस प्लेटफॉर्म (व्हाट्सऐप) के जरिए मिलने वाली सही शिकायतों पर कार्रवाई के लिए 48 घंटे की समयसीमा तय की है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस सेवा से जोड़ने और लोगों के बीच विश्वास कायम करने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस ने पिछले महीने से पुरानी साइकिल गश्त शुरू की है। यशस्वी ने कहा कि शुरू की गयी साइकिल गश्त सेवा को लोगों ने न केवल पसंद किया बल्कि इससे आम आदमी में निश्चित तौर पर सुरक्षा की भावना का भी अहसास होगा।