विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2011

उत्तर प्रदेश में बीएड, बीपीएड डिग्री धारकों पर लाठीचार्ज

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को प्राथमिक शिक्षक के तौर पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) और बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) डिग्री धारकों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया। पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लखनऊ के झूलेलाल पार्क पहुंचे बीएड और बीपीएड डिग्री धारक सोमवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने जा रहे थे। पुलिस द्वारा जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो, उन्होंने पथराव कर कई सरकारी वाहनों को निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हसनगंज थाना प्रभारी भानु सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को मजबूरन बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू-कश्मीर के पहले मुस्लिम IAS अधिकारी की कहानी, जिन्होंने कश्मीरी युवाओं के लिए खोली थी एक नई राह
उत्तर प्रदेश में बीएड, बीपीएड डिग्री धारकों पर लाठीचार्ज
"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान
Next Article
"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com