लखनऊ:
लखनऊ में वक्फ बोर्ड के प्रमुख के लिए आरोपों से घिरे शख्स के नाम का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आज जमकर उत्पात मचाया। जुमे की नमाज के बाद आजम खान के घर प्रदर्शन करने जा रहे लोगों को तितर−बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी जमकर लाठियां भांजीं।
पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं मीडिया को भी निशाना बनाया गया। एक कैमरापर्सन का कैमरा तोड़ दिया गया। प्रदर्शनकारियों का यह उत्पात बीच सड़क पर देखने को मिला है। कई पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी दोनों ही घायल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लखनऊ में लाठीचार्ज, वक्फ बोर्ड का नया प्रमुख, आजम खान, शिया प्रदर्शकारी, Lathi Charge In Lucknow, Azam Khan, Shia Protester