विज्ञापन
This Article is From May 10, 2012

तेजिंदर सिह ने सेना प्रमुख के खिलाफ याचिका वापस ली

तेजिंदर सिह ने सेना प्रमुख के खिलाफ याचिका वापस ली
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली, जिसमें सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के कथित गलत आचरण की सीबीआई जांच की मांग की गई थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: चौंकाने वाले एक कदम के तहत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली, जिसमें सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के कथित गलत आचरण की सीबीआई जांच की मांग की गई थी।

न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर के समक्ष पेश होते हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने न्यायालय से गुहार लगाई कि याचिका को वापस लेने की इजाजत दी जाए। धवन ने कहा, ‘‘कृपया इस फाइल को बिल्कुल नहीं खोलिए। कृपा कर मुझे याचिका को वापस लेने और उचित मंच पर जाने की इजाजत दी जाए।’’

पीठ ने इसके बाद याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी। तेजिंदर सिंह 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट गए थे और रक्षा मंत्री के कार्यालय की कथित जासूसी में सेना प्रमुख की कथित भूमिका की जांच करने और गलत आचरण के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। सरकार पहले ही जासूसी की खबरों से इनकार कर चुकी है। सेना प्रमुख ने तेजिंदर सिंह पर टाट्रा ट्रकों की खरीद के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये घूस की पेशकश करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद तेजिंदर ने यह याचिका दायर की थी। सेना प्रमुख की शिकायत के बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की। सिंह ने जनरल वीके सिंह और सेना के अन्य चार वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एक सुनवाई अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Army Chief Case, Tejinder Singh, लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह, सेना प्रमुख, जनरल वीके सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com