मुंबई:
मुम्बई के चारकोप इलाके के रहने वाले जयंतिभाई सरवैया के घर 2 जून की सुबह एक इनकम टैक्स रेड हुई। रेड में 1 करोड़ 75 लाख़ के गहने और कपड़े जब्त किए गए। फर्क सिर्फ इतना था कि यह रेड भी नकली थी और रेड डालने वाले ऑफिसर भी।
आरोपियों ने यह लूट हिन्दी सिनेमा के स्टार अक्षय कुमार की फ़िल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज़ पर की थी। आरोपियों ने नकली आई कार्ड और नकली रेड आर्डर भी सरवैया को दिखाए थे। आरोपी रेड के बाद सरवैया को अपने साथ गाडी में ले गए और बीच रास्ते में ही छोड़ गए और उनसे शाम 4 बजे इनकम टैक्स ऑफिस आने को कहा।
तब सरवैया को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की। चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया और चार को रविवार को। अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पूछताछ में पता चला कि सरवैया का भतीजा जगदीश मेवाड़ इस साजिश का मास्टरमाइंड है। सरवैया परिवार ने मेवाड़ को 3 लाख रुपये दिए थे, जिससे उसने अंदाज़ा लगाया कि घर में पैसे है।
आरोपियों ने यह लूट हिन्दी सिनेमा के स्टार अक्षय कुमार की फ़िल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज़ पर की थी। आरोपियों ने नकली आई कार्ड और नकली रेड आर्डर भी सरवैया को दिखाए थे। आरोपी रेड के बाद सरवैया को अपने साथ गाडी में ले गए और बीच रास्ते में ही छोड़ गए और उनसे शाम 4 बजे इनकम टैक्स ऑफिस आने को कहा।
तब सरवैया को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की। चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया और चार को रविवार को। अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पूछताछ में पता चला कि सरवैया का भतीजा जगदीश मेवाड़ इस साजिश का मास्टरमाइंड है। सरवैया परिवार ने मेवाड़ को 3 लाख रुपये दिए थे, जिससे उसने अंदाज़ा लगाया कि घर में पैसे है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं