बातचीत के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली.:
देश की राजधानी नई दिल्ली में मानसून की बारिश और इसके कारण कुछ जगह बनी 'बाढ़ की सी स्थिति' बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के बीच हुईबैठक के दौरान चर्चा का विषय बन गई. केरी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा,'लगता है कि बारिश ने आपका बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.'
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण जॉन केरी का काफिला करीब दो घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसा रहा. अमेरिकी विदेश मंत्री सोमवार राहत को भारत-अमेरिका सामरिक और वाणिज्यिक बातचीत में शामिल होने के लिए भारत आए हैं. बुधवार को जब वे छात्रों के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तो भारी बारिश के कारण सड़कों में पानी भरा हुआ था और उनकी कार इसके बीच ऐसे गुजर रही थी मानो किसी बहती हुई नदी के बीच गुजर रही हो.
छात्रों के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरी ने मजाकिया मूड में कहा, 'आप सभी लोग आज यहां पहुंचने के लिए अवार्ड के हकदार हैं. मैं नहीं जानता कि आप यहां बोट (नाव) से आए हैं या किसी सड़क या पानी पर चलने वाले किसी तरह के वाहन से.. लेकिन इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. ' खराब मौसम के कारण केरी कुछ समारोहों में देरी से पहुंचे और उन्हें धार्मिक स्थलों की यात्रा रद्द करनी पड़ी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण जॉन केरी का काफिला करीब दो घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसा रहा. अमेरिकी विदेश मंत्री सोमवार राहत को भारत-अमेरिका सामरिक और वाणिज्यिक बातचीत में शामिल होने के लिए भारत आए हैं. बुधवार को जब वे छात्रों के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तो भारी बारिश के कारण सड़कों में पानी भरा हुआ था और उनकी कार इसके बीच ऐसे गुजर रही थी मानो किसी बहती हुई नदी के बीच गुजर रही हो.
छात्रों के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरी ने मजाकिया मूड में कहा, 'आप सभी लोग आज यहां पहुंचने के लिए अवार्ड के हकदार हैं. मैं नहीं जानता कि आप यहां बोट (नाव) से आए हैं या किसी सड़क या पानी पर चलने वाले किसी तरह के वाहन से.. लेकिन इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. ' खराब मौसम के कारण केरी कुछ समारोहों में देरी से पहुंचे और उन्हें धार्मिक स्थलों की यात्रा रद्द करनी पड़ी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी विदेश मंत्री, जॉन केरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बारिश, स्वागत, US Secretary Of State, John Kerry, Prime Minister Narendra Modi, Monsoon Floods, Welcome