विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2019

एम्स के बाहर पहुंच कर बेघरों को लोकसभा अध्यक्ष ने ओढ़ाए कंबल

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के साथ शुक्रवार को उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई. 

एम्स के बाहर पहुंच कर बेघरों को लोकसभा अध्यक्ष ने ओढ़ाए कंबल
एम्स के बाहर लोगो कों कंबल ओढ़ाते ओम बिरला.
नई दिल्ली:

उत्तर भारत में इन दिनों शीत लहर चल रही है.  इसी बीच शुक्रवार रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में एम्स के बाहर पहुंचकर यहां खुले में सो रहे लोगों को कंबल बांटे. इस दौरान बिरला ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाती है लेकिन ये समाज में रहने वाले भामाशाहों और सक्षम लोगों की जिम्मेदारी है कि वे अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए आगे आएं. 

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के साथ शुक्रवार को उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई. इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

कांग्रेस के दो सांसदों पर निलंबन की तलवार लटकी, संसदीय कार्यमंत्री ने नोटिस दिया

राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे से हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को 700 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 19 को रद्द करना पड़ा.   समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि 100 से अधिक ट्रेनें लेट थीं. वहीं देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण 46 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. 

गुरुवार दिल्ली में मौसम का सबसे सर्द दर्ज किया गया. इस दिन शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: