एनडीए के सहयोगी दल और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने भाजपा से मांग की है कि उन्हें झारखंड और यूपी में सीटें दी जाएं. इसके साथ ही भाजपा पर दबाव बढ़ाते हुए लोजपा (LJP) ने कहा है कि उसे आम चुनाव 2019 में भी उतनी ही सीटें दी जानी चाहिए, जितनी पिछले लोकसभा चुनाव में दी गई थीं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार NDA की घटक पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने कहा, "इसके साथ ही LJP को उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी सीटें मिलनी चाहिए... हम वही मांग रहे हैं, जो जायज़ है..."
एएनआई से पारस ने कहा, 'हम लोग वही मांग रहे है जिन पर हमारा अधिकार है. हम लोग एनडीए के ईमानदार पार्टनर हैं. हम उतनी ही सीटें मांग रहे हैं, जितनी पर साल 2014 में चुनाव लड़े थे. हमें झारखंड और उत्तर प्रदेश में सीटें चाहिएं, क्योंकि हमारा वोटबैंक इन राज्यों में भी है. समय निकला जा रहा है. हम चाह रहे हैं कि अमित शाह इस पर 31 दिसंबर तक फैसला करें. हम चाहते हैं कि भाजपा गठबंधन की पवित्रता बनाए रखे.'
वहीं सूत्रों के अनुसार लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए किसान और गरीबों के लिए कुछ करने को कहा है. लोजपा ने कहा कि अगर सरकार अगले सप्ताह भर के भीतर कोई फैसला नहीं लेती है तो उनकी पार्टी एनडीए (NDA) से अलग होने पर विचार कर सकती है. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जो ट्वीट किया है वह सोच समझकर किया गया है. इस ट्वीट की वजह एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों की चिंता को लगातार नजरअंदाज करने को भी बताया जा रहा है. एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों को लगता है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जमीन पर नहीं पहुंच पाया है. आलम यह है कि देश में किसान और गरीब परेशान हैं. लोजपा यह साफ कर देना चाहती है कि बीजेपी (BJP) इस दवाब की राजनीति के तौर पर न ले. अगर देश में हालात ऐसे ही रहे तो वह लोजपा सरकार से बाहर हो सकती है.
चिराग पासवान ने BJP को चेताया तो उपेंद्र कुशवाहा बोले- हम तो NDA से बाहर आ गए, आप भी आ जाइए
लोजपा से जुड़े सूत्रों के लिए पार्टी के लिए सीट शेयरिंग मसला नहीं है लेकिन मुद्दा यह है कि वह जनता के बीच सरकार की कौन सी उपलब्धि गिनाए ये समझ नहीं आ रहा है. ध्यान हो कि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक बीजेपी ने अपनी स्थिति साफ नहीं की है. और इसे भी एक वजह बताते हुए बिहार में एनडीए के सहयोगी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ दिन पहले ही एनडीए से अलग होने का ऐलान किया था.
BJP को चेतावनी के बाद चिराग पासवान ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- वे अच्छा कर रहे हैं...
चिराग ने भाजपा को चेताया
भाजपा को चेतावनी देते हुए चिराग ने मंगलवार को दो ट्वीट किए थे. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से जाने के बाद गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करें.' इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाकात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.'
कुशवाहा के बाद NDA में एक और फूट के संकेत, सीटों को लेकर अब लोजपा ने BJP को दी यह चेतावनी!
कुशवाहा ने दी सलाह
इसके बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग पासवान को सलाह देते हुए कहा है, 'लोक जनशक्ति पार्टी को जल्द से जल्द एनडीए गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए. ये लोग छोटी पार्टियों को बर्बाद कर देते हैं. हम तो बाहर आ गए. अच्छी बात यह है कि यह बात लोजपा को भी समझ आ रही है.'
कुशवाहा के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा का कहना है. 'वे एनडीए मैं असहज महसूस कर रहे हैं. जब ऐसे ट्वीट और बयान एलजेपी से आएं तो आप समझ लीजिए कि वक्त बदलाव का है.'
द्र कुशवाहा बोले, मैंने पहले ही कहा था कि मोदी पीएम नहीं बनने चाहिए, 2019 में वापसी असंभव
(इनपुट- एएनआई)
VIDEO- अपने साथियों की फिक्र करे बीजेपी: चिराग पासवान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं