Lockdown: झारखंड के 1250 प्रवासी श्रमिकों, मरीजों और उनके परिजनों को तेलंगाना से लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन शुक्रवार को यहां धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से आए यात्रियों का स्वागत जिला प्रशासन के लोगों ने भोजन के पैकेट देकर किया.
तेलंगाना से आई इस विशेष ट्रेन से 1250 से ज्यादा यात्री धनबाद पहुंचे, जिनमें वहां काम करने वाले प्रवासी मजदूर एवं उनके परिजन भी शामिल थे. स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्रियों का गुलाब के फूल और भोजन के पैकेट देकर स्वागत किया गया.
विशेष ट्रेन से हटिया पहुंचे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए धनबाद जिला प्रशासन द्वारा बसों की भी व्यवस्था की गई थी. वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की जांच के बाद उन्हें संबंधित जिले की बसों में बैठाकर उनके घरों के लिए रवाना किया गया. प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पांच दर्जन बसों की व्यवस्था की गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं