विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

एलओसी पर हाई अलर्ट सेना, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

एलओसी पर हाई अलर्ट सेना, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी
नई दिल्ली: पाकिस्तान से लगे जम्मू-कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी और फिदायीन समूह घुसपैठ की फिराक में है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।

यहां बड़ी संख्या में हथियारों से लैस आतंकी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद सेना ने अपनी घेराबंदी मजबूत कर दी और आतंकियों को मार गिराया।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सरहद पर अपनी रणनीतियों का हम खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन तंगधार में जो आपने सेना के स्पेशल फोर्स का अभियान देखा वैसा ही आतंकियों को करारा जवाब आगे भी दिया जाता रहेगा।

पिछले दो दिनों से पाक सेना की ओर से बार-बार सीजफायर के उल्लंघन की आड़ में घुसपैठ के प्रयास को साथ-साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना व पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) फिर से हमले की योजना बना रही है। अब जबकि एलओसी पर बर्फ पिघलने लगी है, घुसपैठ का खतरा और बढ़ गया है। यह वक्त आतंकियों के घुसपैठ के लिए सबसे मुफीद माना जाता है।  

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर के कई सेक्टरों से करीब दो दर्जन आतंकी पिछले दिनों घुसने में कामयाब रहे हैं और उनके खात्मे के लिए सेना बहुत बड़े अभियान को भी छेड़ चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, लाइन ऑफ कंट्रोल, एलओसी पर हाई अलर्ट, आतंकी घुसपैठ, Jammu & Kashmir, LOC, LOC On High Alert