विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

यूपी के सीएम अखिलेश बोले - 50 डिग्री तापमान में रहा हूं और पथरीले मैदान में खेला हूं

यूपी के सीएम अखिलेश बोले - 50 डिग्री तापमान में रहा हूं और पथरीले मैदान में खेला हूं
एक कार्यक्रम में साइकिल चलाते अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
जयपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजस्थान के मौसम और पढ़ाई के माहौल की जमकर तारिफ करते हुए कहा कि जीवन का महत्वपूर्ण समय राजस्थान में गुजारा है और आज मुख्यमंत्री पद पर हूं उसमें राजस्थान की पढ़ाई भी एक कारण है।

अखिलेश यादव, अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आपको मालूम होना चाहिए कि जीवन का महत्वपूर्ण समय राजस्थान में गुजारा है। मैंने राजस्थान में (धौलपुर) पढ़ाई की है। पचास डिग्री तापमान में रहा हूं और पथरीले मैदान में फुटबॉल खेली है।’’

राजस्थान में पढ़ा लिखा हूं
उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजस्थान से पढ़ा-लिखा हूं और जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय यहां पर गुजारा है, जैसा दिखता है राजस्थान पथरीला, गर्म है। मैं उस जगह पर पढ़ा हूं जहां पर 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर पढ़ा हूं। मैं यह कह सकता हूं कि यदि आज अगर मुख्यमंत्री पद पर हूं। कहीं न कहीं राजस्थान की पढ़ाई है जिसकी वजह से आज भी उतनी मजबूती से हम लोग आगे बढ़े है। अगर इतनी गर्मी में पथरीले इलाके में अगर मैंने फुटबॉल ना खेला होता, सोचिये धौलपुर में ग्राउंड कैसा रहा होगा।’’

इसलिए इतनी साइकिल चला पाता हूं
यादव ने कहा, पथरीले मैदान थे, अगर वह ना होता तो मैं शायद इतनी साइकिल नहीं चला पाता। कहीं न कहीं राजस्थान की पढ़ाई है जिसकी वजह से इतनी मजबूती से आज भी हम खड़े हैं।’’

आरक्षण पर कुछ नहीं कहूंगा
अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी एक पत्रकार साथी ने आरएसएस द्वारा आरक्षण के बारे में कहे जाने को लेकर प्रश्न पर उन्होंने कहा, ‘‘भाई आरएसएस के बारे में मैं तो नहीं जानता और क्या कह रहें है उसके बारे में भी मैं नहीं कह सकता, क्योंकि पता नहीं कब कौन सी बात निकल जाये और किस रास्ते पर ले चलें ये लोग। ये लोग ब्रेक्रिंग न्यूज वाले हैं बड़े खतरनाक हैं और हमारे उत्तर प्रदेश को तो आप खबरों से जानते हो।’’

उन्होंने कहा कि पता नहीं कब कौन सी बात निकल जाये और ब्रेकिंग खबर बन जाए। उत्तर प्रदेश में बेक्रिग खबर तुरंत बनती है।

यूपी के सीएम के पीछे पड़ा हैं मीडिया
उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश या बिहार में घटना हो जाये, खबरों में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं दिखाई जाती, उत्तरप्रदेश में कोई घटना हो जाए तो दो-दो तस्वीरें टीवी पर लगातार चलेगी। मैं इनका (इलेक्टोनिक मीडिया) धन्यवाद देता हूं कि बिना पैसे के इतना प्रचार करते है। इसके लिए पैकेज देना पड़ता है पैकेज कहां से लाए, हम लोग, ये बिना पैकेज के हमारी मदद करते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव, राजस्थान, Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav, Rajasthan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com