विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए NDTV एक खास कार्यक्रम लेकर आया है. इसका नाम 'टेलीथॉन' है. इस कार्यक्रम में हमारे साथ भारत के सबसे बड़े डॉक्टर, नीति निर्माता और कई बॉलीवुड हस्तियां जुड़ेंगी. बता दें कि देश में कोरोनावायरस से अबतक 83 लोगों की मौत हो चुकी है और 3577 लोग इससे संक्रमित हैं.   


NDTV Telethon Against covid-19 Updates: 
 

गायक सुखविंदर ने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी इन हालात से जल्दी बाहर निकलें. इसके लिए हमें हिम्मत, आशा और एक दूसरे के सहयोग की जरूरत है.'
वेदांता रिसोर्सेज के संस्थापक व चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, 'हमें न्यूनतम क्षति के साथ बीमारी से लड़ना होगा. हम कैसे आगे बढ़ते हैं, हम कैसे लॉकडाउन खत्म करते हैं, इन सबसे आगे बढ़ते हुए इंडिया इंक पूरी तरह सरकार के साथ है और हम देख रहे हैं कि कैसे हम देश को फिर से गति दे सकते हैं.'
जोमैटो के गौरव गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान भीग्राहकों को सेवा देना जारी रखने को लेकर कहा, 'हम बिना संपर्क में आए खान पहुंचाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं जैसे हमारे राइडर खाना घरों के दरवाजे पर छोड़ देते हैं और ग्राहक उसे बाद में उठा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राज्य में COVID19 से निपटने को लेकर कहा, 'हमने राज्य की सीमाएं बंद करने से शुरूआत की, उसके बाद सार्वजनिक स्थानों को बंद किया गया. मीडिया के माध्यम से हम सफाई, स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं. हमने विदेश से आए सभी लोगों को क्वारेंटीन किया और इस वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने में कामयाब रहे. हमारे राज्य में केवल 10 मामले आए और उनमें से भी 8 ठीक हो चुके हैं.'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने राज्य में कोरोनावायरस से निपटने को लेकर कहा, 'मैं लोगों से निश्चि‍त दूरी बनाए रखने को लेकर सावधानी बरत रहा हूं. हम जानते हैं कि हर वह देश जिसने इस वायरस को गंभीरता से लिया है और तैयारी की है वो से नियंत्रित करने में कमयाब हुआ है. हमने कर्फ्यू का सहारा लिया है. सभी जिलों में कर्फ्यू लागू है और हम टेस्ट‍िंग बढ़ा रहे हैं.'
पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कहा, 'साबुन से हाथ धोना बेहद जरूरी है. सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की है जिससे सभी घरों में पेय जल पहुंचाया जाएगा. मुझे लगता है कि स्वच्छ भारत अभियान की वजह से व्यवहारिक परिवर्तन आया है.'
एक्टर पूरब कोहली, जिन्हें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद क्वारेंटीन किया गया था, ने कहा - क्वारेंटीन में मेरे 7 दिन पूरे हो चुके हैं. पहले मेरी बेटी में लक्षण दिखे, फिर मेरी पत्नी में और फिर मुझमें. हमने डॉक्टर को फोन किया. हमसे कहा गया कि यह मध्यम दर्जे का है इसलिए हमें ‍चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें हर हाल में घर में ही रहना होगा.
म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी ने एक पुराना बांग्ला गीत गाया जो उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया था.
कार्डियक सर्जन देवी शेट्टी ने #IndiaAgainstCOVID19 Telethon में कहा, 'ICMR मेडिकल सूचना के लिए सबसे भरोसेमंद सोर्स है. सही सूचना पाना मुश्किल नहीं है. मेरी सभी को सलाह है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने डॉक्टर को फोन कर पुष्ट‍ि जरूर कर लें.'
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने #IndiaAgainstCOVID19 Telethon में कहा, 'हम इस महामारी के ख‍िलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें निपाह वायरस का भी अनुभव है इसलिए इस बार जब वुहान में इस वायरस ने पांव पसारने शुरू किए, हमने तैयारी शुरू कर दी क्योंकि हम जानते थे कि हमारे यहां के कुछ छात्र वुहान में पढ़ रहे हैं. 24 जनवरी तक हमने एक कंट्रोल रूम तैयार कर लिया. सभी जिलों में भी डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेल का गठन किया. 30 जनवरी को हमारे यहां वुहान से पहला पॉजिटिव मामला सामने आया और 2 फरवरी को दो और मामले आ गए. हमने उन्हें अच्छे से मैनेज किया और उसके बाद कोई भी कॉन्टैक्ट केस सामने नहीं आया.'

गायक अरमान मलिक ने कहा, 'पैनडेमिक के ऐसे समय में दुनिया एकजुट हुई है. हमें अपने परिवार के साथ बिताने के लिए कुछ समय मिला है और अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ करने का भी. बस हमें घर में रहने की जरूरत है.'
गायक अरमान मलिक भी #IndiaAgainstCOVID19 telethon से जुड़े
निजामुद्दीन मरकज मामले पर बोले मनीष सिसोदिया, 'हम कहते रहे हैं कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दुनिया में हर कोई इसका सामना कर रहा है. यह किसी धर्म या समुदाय के बारे में नहीं है लेकिन निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए था.'
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली में 503 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 320 मरकज मस्जिद से संबंध‍ित हैं जबकि 61 ऐसे लोग हैं जो विदेश से लौटकर आए हैं. डाटा के आधार पर हम कह सकते हैं कि दिल्ली में अभी तक कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है. हालात को काबू में किया जा सकता है.
डॉक्टर नरेश त्रेहान ने कहा, N-95 इस लड़ाई में सबसे आगे रहने वालों के लिए हैं, अन्य लोग कपड़े से बने मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस दो चीजें करनी हैं. अगर कोई छींकता है तो इससे बड़े ड्रॉपलेट्स बनते हैं जिनमें वायरस हो सकते हैं, इसलिए मास्क जरूर पहनें. दूसरा, अपने कमरे को हवादार रखें.
डॉक्टर नरेश त्रेहान ने कहा,बेहतरीन की उम्मीद करें लेकिन सबसे बुरे के लिए तैयार रहें.
डॉक्टर नरेश त्रेहान ने #IndiaAgainstCOVID19 Telethon में कहा, हमने सुझाव दिया है और सरकार भी उसी के बारे में विचार कर रही है कि हमें कोरोना अस्पतालों की जरूरत है. चाहे मौजूदा अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदल दिया जाए या प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए अपने यहां कुछ हिस्सों को आइसोलेट कर सकते हैं.
RB के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा, 'पहली बात तो है कि यह मानवता के लिए चुनौती है केवल भारत के लिए नहीं. हमने स्कूल में सीखा था कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य का आधार है. संयुक्त राष्ट्र ने एक अध्ययन कराया और पाया कि केवल 17 फीसदी लोग ही ढंग से हाथ धोते हैं. ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन से पता चलता है कि वहां एक तिहाई पुरुष और दो तिहाई महिलाएं हाथ धोती हैं.

- सैनिटाइजर अच्छे होते हैं लेकिन साबुन और पानी पर्याप्त हैं. व्यवहार परिवर्तन ही कुंजी है.

- गुणवत्तापूर्ण उत्पादों तक पहुंच, सूचना और उनकी उपलब्धता महत्वपूर्ण है. भारत में हम एक करोड़ साबुन, 35 लाख मास्क दे रहे हैं और साथ ही इस लड़ाई में लोगों के व्यवहार परिवर्तन के लिए निवेश भी कर रहे हैं.
#IndiaAgainstCOVID19 Telethon रवीना टंडन ने कही यह बात
मैं उम्मीद करती हूं कि सब सुरक्षित हों. कोरोनावायरस लोगों का धर्म और वर्ग नहीं देखता. इससे कोई भी संक्रमित हो सकता है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है. अभी कोई सेलेब्रिटी नहीं है. मानवता ही अभी सबसे बड़ी जरूरत है.
RB के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन और डॉक्टर नरेश त्रेहान के साथ रवीना टंडन भी टेलीथॉन से जुड़ीं
प्रणय रॉय ने कहा, नए डाटा से पता चलता है कि सभी के लिए मास्क पहना जरूरी है, चाहे वो संक्रमित हों या न हों.
इस शो का उद्देश्य लोगों को सही जानकारी से रूबरू कराना है.

शुरू हुआ दो घंटे का विशेष कार्यक्रम #INDIAAGAINSTCOVID19 - विशेष टेलीथॉन: कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों 'गुमनाम हीरोज' को सलाम.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com