विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2017

LIVE मोदी कैबिनेट विस्तार: 'मिशन 2019' को ध्‍यान में बना नया मंत्रिमंडल, 4 को प्रमोशन, 9 नए मंत्री बने

पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार कैबिनेट विस्तार किया है. मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है.

LIVE मोदी कैबिनेट विस्तार:  'मिशन 2019' को ध्‍यान में बना नया मंत्रिमंडल, 4 को प्रमोशन, 9 नए मंत्री बने
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार
नई दिल्ली: चीन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट का विस्‍तार किया. नौ नये चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया तो चार मंत्रियों का प्रमोशन भी किया. मोदी मं‍त्री मंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्‍ली, राजस्‍थान, बिहार और उत्‍तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है. बताया जा रहा है कि यह सारी तैयारी 'मिशन 2019' को ध्‍यान में रखकर किया गया है. इससे पहले पार्टी अध्‍यक्ष ने 'मिशन 350+' को लेकर सांसदों के साथ बैठक की थी. राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी को मंत्री बनाया गया है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह तथा पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह को भी मंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी मंत्री बनाया गया है. इस फेरबदल में किसी भी सहयोगी दल से मंत्री नहीं बनाया गया.

modi cabinet reshuffle

@11.03 AM बीजेपी नेता केजी अल्फोंस ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
alfonso 650


@11.00 AM बीजेपी नेता और यूपी बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
satyapal650


@10.58 AM बीजेपी नेता और राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
gajendra650


@10.56 AM बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
hardeep singh puri650


@10.54 AM बीजेपी नेता और बिहार के आरा के सांसद आरके सिंह ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
rksingh650


@10.52 AM कर्नाटक से बीजेपी नेता और सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
anant hegde650x400


@10.50 AM मध्य प्रदेश टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
virendrasingh650


@10.48 AM बिहार से बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
ashwini kumar chaubey650


@10.46 AM गोरखपुर से बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद शिव प्रसाद शुक्ल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
shivkumar shukla650x400


@10.44 AM   मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 

@10.40 AM  निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 

@10.40 AM पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 

@10.38 AM धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 

@10.27 AM राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी का अभिनंदन किया
cabinet reshuffle



@10.15 AM राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण से पहले मिल रहे हैं नए बनने वाले मंत्री. साथ में कई बीजेपी नेता भी.
cabinet reshuffle


@10.15 AM राष्ट्रपति भवन में इकट्ठा हुए कुछ मंत्री और नेतागण.
cabinet reshuffle


@10.07 AM रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे. साथ में देखे जा रहे हैं धर्मेद्र प्रधान.
636400300657386008.


@10.05 AM उमा भारती शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि वह शहर से बाहर हैं.

@10.00 AM नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार : राष्ट्रपति भवन पहुंचे सभी नए बनने वाले मंत्री, शपथग्रहण कुछ देर में होने वाला है.

@9.45 AM  पीएम आवास निकले अमित शाह और बाकी नेतागण.

@9.40 AM अनंत हेगड़े ने पार्टी, पीएम और अमित शाह का धन्यवाद दिया.

@9.30 AM पूर्व आईपीएस सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह बागपत का सम्मान है, देश के पुलिस कर्मियों का सम्मान है.

@9.20 AM  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम ने नए बनने वाले मंत्रियों से की मुलाकात.

@9.10 AM  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पीएम के आवास पहुंचे.

@9.08 AM शपथग्रहण से पहले पीएम और अमित शाह करेंगे नए मंत्रियों से मुलाकात. यह जानकारी बीजेपी सूत्रों से मिली है.

@9.04 AM जेडीयू नेता वीएन सिंह ने कहा कि हम कैबिनेट विस्तार में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं.

@9.00 AM अश्विन चौबे ने NDTV से कहा, पीएम ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा.

@8.45 AM आरके सिंह ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया और कहा कि मेरी क्षमता पर यकीन करने के लिए धन्यवाद. साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग अभी तय नहीं है.

@8.30 AM बताया जा रहा है कि चार मंत्रियों को आज कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया जाएगा. इनमें निर्मला सीतारमन, एमए नकवी, पीयूष घोयल और धर्मेंद्र प्रधान के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले नीतीश का बयान, हमें कोई प्रस्ताव नहीं मिला

सूत्रों ने बताया था कि निर्मला सीतारमन और धर्मेंद्र प्रधान को प्रमोशन मिल सकता है, यह हुआ भी. नितिन गडकरी को रेल मंत्री बनाए जाने की अटकलों में दम नहीं है. यानी वह रेल मंत्री नहीं बनेंगे. प्रधानमंत्री मोदी, गडकरी के मौजूदा मंत्रालय यानी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में उनके कामकाज से खुश हैं.
 
बता दें कि छह मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफा देने वाले मंत्री हैं- राजीव प्रताप रूडी, संजीव बालियान, फगन सिंह कुलस्ते, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडे, बंडारू दत्तात्रेय. रेल मंत्री सुरेश प्रभु को दूसरा विभाग दिया जा सकता है.कुछ मंत्रालय जो अहम हैं और जिनके फुलटाइम मंत्री नहीं हैं, वे मंत्रालय किसको मिलेंगे इस पर सबकी नज़र रहेगी. ये मंत्रालय हैं - रक्षा, पर्यावरण, सूचना-प्रसारण और शहरी विकास मंत्रालय. तीन साल में तीसरी बार मोदी कैबिनेट में फेरबदल हुआ है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की नई कैबिनेट ही तय करेगी 2019 का रास्ता, सामने खड़ी हैं ये चुनौतियां

आने वाले वक्त में गुजरात, हिमाचल, मध्य प्रदेश में चुनाव होना है, साथ ही लोकसभा चुनाव में भी दो साल से कम का वक्त बचा है, ऐसे में इस कैबिनेट फेरबदल और पीएम की नई टीम पर सबकी निगाहें थीं.

VIDEO: मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे कई नए चेहरे: सूत्र
गौरतलब है कि रेल हादसों को लेकर सुरेश प्रभु ने पिछले दिनों इस्तीफे की पेशकश भी की थी. उनकी जगह प्रकाश जावड़ेकर को रेल मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं. जावड़ेकर अभी मानव संसाधन विकास मंत्री हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com