विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

राम रहीम दोषी करार- डेरा समर्थकों की हिंसा से अबतक 30 की मौत, चार राज्यों में दहशत का डेरा, 1000 उपद्रवी हिरासत में

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा.

राम रहीम दोषी करार- डेरा समर्थकों की हिंसा से अबतक 30 की मौत, चार राज्यों में दहशत का डेरा, 1000 उपद्रवी हिरासत में
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार, पंचकूला में समर्थकों का जबरदस्त हंगामा
चंडीगढ़:

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. समर्थकों ने फैसले के बाद उत्पात मचाना शुरू कर दिया. कई जगह से आगजनी और पत्थरबाजी की खबरें हैं. डेरा समर्थकों ने एनडीटीवी की ओबी वैन पर हमला किया और ओबी के इंजीनियर को जख्मी कर दिया. दूसरे चैनलों की ओबी वैन पर भी हमले हुए हैं. हरियाणा के सीएम ने लोगों से शांति की अपील की है.

@ 11.32 PM डेरा समर्थक हिंसा : हरियाणा के पंचकुला में सेना की 6 टुकड़ियां, सिरसा में दो टुकड़ियां और पंजाब के मनसा 1 टुकड़ी और मुक्तसर में भी 1 टुकड़ी तैनात की गई है.

@ 11.20 PM दिनभर और शाम तक की हिंसा में  मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गई है. पंचकूला में 28  और सिरसार में दो की मौत होने की पुष्टि हो गई है.

@ 9.50 PM अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरा मुख्यालय के बाहर सेना तैनात हो गई है. सेना कह रही है कि जो बाहर जाना चाहें चले जाएं.

@ 9.30 PM अभी तक की जानकारी के अनुसार डेरा समर्थकों की हिंसा के बाद अब तक 29 लोगों को अपनी जान सेहाथ धोना पड़ा है.

@ 8.50 PM पीएम मोदी ने की शांति की अपील. कहा मैं हिंसा की निंदा करता हूं.

@ 8.40 PM यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेते हुए कहा कि राम रहीम के खिलाफ बस एक ही महिला ने आरोप लगाए हैं. उस पर इतना बवाल मचाया जा रहा है. साक्षी महाराज ने पूरे घटनाक्रम को भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि राम रहीम के करोड़ों समर्थक हैं. 

@ 8.00 PM राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की शांति बनाए रखने की अपील.

@ 7.40 PM सिरसा में भी हंगामा, 2 की मौत

@ 7.20 PM 1000 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया.

@7.08 PM डेरा समर्थकों की हिंसा में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हैं.

@ 6.48 PM सरकार की ओर से बयान, पंचकुला से उपद्रवियों को खदेड़ा गया. बाहरी इलाके से भी निकाला जा रहा है.

@ 6.45 PM हरियाणा सरकार का आदेश, जो पुलिस वाले भीड़ से डरकर भागे वे निलंबित किए जाएंगे.

@ 6.44 PM हाईकोर्ट की फुल ब ेंच की सुनवाई इस मुद्दे पर कल.

@ 6.42 PM पंचकूला में एक डेरा समर्थक की मौत.

@ 6.40 PM पंचकूला में मरने वालों की संख्ाया 17 हुई.

@6.28 PM: पंचकूला में 13 लोगों की मौत : एजेंसी.

@6.09 PM: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा की संपत्ति की लिस्ट मांगी है. संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी.

@5.48 PM: राम रहीम के समर्थकों का 4 राज्यों में उत्पाद, पंचकूला में 1000 से ज्यादा लोग हिरासत में.

@5.42 PM: पंचकूला हिंसा में 12 लोगों की मौत : PTI.

@5.34 PM: आनंदविहार स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगाई आग, गाजियाबाद के लोनी में तोड़फोड़.

@5.31PM : गुरमीत राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल ले जाया जा रहा है.

@5.14 PM: ANI के मुताबिक- पंचकूला में 70 लोग घायल हुए हैं, जो सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती हैं. 

@5.11 PM: पंचकुला से हमारे संवाददाता के अनुसार- फ्लैग मार्च की भांति पुलिस की गाड़ियां पंचकुला की सड़कों पर दिखाई दे रही हैं. यहां पर लोग छतों पर डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर लोग डरे हुए हैं.

@5.10PM: सेना की निगरानी में गुरमीत राम रहीम को कोर्ट परिसर से सेना के हेडक्वार्टर भेजा जाएगा. अभी तक की जानकारी के अनुसार- 3-5 लोगों के मारे जाने की खबर है. पंचकुला में 100 के करीब गाड़ियों को आग लगा दी गई है.

@5.10 PM : हिंसा की आंच दिल्ली तक पहुंची, बस जलाई गई

@5.07 PM: पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरने वाली 350 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बताया है कि वह पंजाब में हिंसा होने नहीं देंगे. बता दें कि पंजाब में दो स्टेशनों को पहले ही आग के हवाले कर दिया गया है.

@5.05 PM: हमारे रिपोर्टर के अनुसार- पंचकुला के आसमान में धुआं छा गया है. यहां पर प्रशासन हेलीकॉप्टर की मदद से शहर पर नजर रखे हुए है.

@5.00PM: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल की इमरजेंसी बैठक कर रहे हैं.

panchqula

@4.57 PM: राजनाथ सिंह ने मनोहर लाल खट्टर और अमरिंदर सिंह से फोन पर बातचीत की

@4.56 PM: सिरसा में भीड़ को काबू और आगजनी को रोकने के लिए पुलिस कर रही है हवा में फायरिंग

@4.49 PM: पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में 5 लोगों की मौत : PTI

dera


@4.46 PM: डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम इसके खिलाफ अपील करेंगे.

@4.40 PM: यूपी के कई शहरों में अलर्ट, दिल्ली में अलर्ट

@4.23 PM: पंचकूला में बेकाबू हुए डेरा समर्थक, आयकर भवन को आग लगाई गई, पंजाब के कई शहरों में कर्फ्यू

@4.03 PM: डेरा समर्थकों का हंगामा, पुलिस नाकाम, मलोट रेलवे स्टेशन को आग लगाई.

@4.00 PM: डेरा समर्थकों ने की हवा में फायरिंग, कई दुकानों में तोड़फोड़.

dera
dera
helicopter
dera case
dera supporters
car
dera chief
हटने की अपील के बावजूद डटे हैं समर्थकडीजीपी ने कहा- फिलहाल हालात काबू मेंपंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट 72 घंटे के लिए बंदगुरमीत राम रहीम की अपील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: