विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

दिल्ली : मेट्रो स्टेशन से 1020 जिंदा कारतूस बरामद, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली:

एक तरफ गणतंत्र दिवस की तैयारियों और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे को लेकर दिल्ली में जारी कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वेलकम मेट्रो स्टेशन से 1020 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस सिलसिले में स्पेशल सेल ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, 14 जनवरी को सूचना के आधार पर पहले वेलकम मेट्रो स्टेशन से मोहम्मद शारिक और फहीद मियां को पकड़ा गया। फिर उन्होंने पूछताछ में बताया कि ये कारतूस वह सीतापुर के रहने वाले इमरान नाम के शख्स से लेकर आए हैं। इसके बाद पुलिस ने सीतापुर से कारतूस सप्लायर इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, इमरान एक कारतूस 150 रुपये में बेचता था जो दिल्ली में 300-400 रुपये के हिसाब से बिकता था।

अब पुलिस ये पता लगा रही है कि क्या इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस दिल्ली चुनाव में इस्तेमाल होने थे या इनका कोई आतंकी कनेक्शन भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गणतंत्र दिवस, दिल्ली, वेलकम मेट्रो स्टेशन, कारतूस, Delhi, Welcome Metro Station, Live Catridges
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com