बांदीपोरा:
जम्मू−कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के एक बड़े अधिकारी की आग में जलकर मौत हो गई। मृतक अधिकारी का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल एस आप्टे है और वह सेना के एलिट फोर्स 5 पैरा यूनिट में तैनात थे।
बताया जा रहा है कि बांदीपोरा कैम्प में सेना के चार बैरक आग की चपेट में आ गए, जिसमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल एस आप्टे का था। सेना के मुताबिक बैरक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। मृतक अधिकारी का शव पोस्टमॉमर्ट के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अधिकारी को जब अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि बांदीपोरा कैम्प में सेना के चार बैरक आग की चपेट में आ गए, जिसमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल एस आप्टे का था। सेना के मुताबिक बैरक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। मृतक अधिकारी का शव पोस्टमॉमर्ट के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अधिकारी को जब अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांदीपोरा, सेना अधिकारी की जलकर मौत, लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, बैरक में आग, Army Barrack, Bandipora, Fire, Kashmir Fire, Lieutenant Colonel