विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2011

लीबिया से भारतीयों को लाने की आपात योजना

New Delhi: लीबिया में दिनों दिन बिगड़ते हालात को देखते हुए तमाम देश अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी वहां फंसे 18 हजार भारतीयों को निकालने के लिए आपात योजना तैयार की है। इस सिलसिले में विभिन्न मंत्रालयों की मंगलवार रात बैठक हुई, जिसके बाद विदेश सचिव निरुपमा राव ने बताया कि भारतीयों को लाने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लीबिया में विमान लैंड कराने के लिए वहां के अधिकारियों से इजाजत ली जा रही है। साथ ही एक जहाज भी भेजा गया है, ताकि समंदर के रास्ते भारतीयों को लाया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, भारतीय, गद्दाफी