फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सरकार ने गुरुवार को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में भूजल का स्तर गिर रहा है और राज्य सरकारों से इस संबंध में जरूरी उपचारात्मक कदम उठाने का सुझाव दिया गया है।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल संसाधन राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्रीय भूजल बोर्ड के 2013 के मॉनसून पूर्व सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि 56 प्रतिशत कुओं में भूजल का स्तर गिरा है।
उन्होंने कहा कि देश के 6607 मूल्यांकन इकाइयों (ब्लॉक, मंडल, तालुका) में 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 1071 इकाइयों में भूजल का स्तर अत्यधिक दोहन के कारण गिरा है।
गंगवार ने कहा कि राज्य सरकारों को जरूरी उपचारात्मक कदम उठाने को कहा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत में भूजल स्तर, जल संसाधन राज्य मंत्री संतोष गंगवार, Underground Water Level, Central Water Resources Minister Santosh Gangwar