विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2014

केजरीवाल सरकार चलाएं, आप को प्रदर्शन करने दें : कैप्टन गोपीनाथ

केजरीवाल सरकार चलाएं, आप को प्रदर्शन करने दें : कैप्टन गोपीनाथ
बेंगलुरू:

आप के सदस्य और देश में किफायती विमान सेवा के सूत्रधार माने जाने वाले कैप्टन जी आर गोपीनाथ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को अपने दफ्तरों से सरकार का कामकाज करना चाहिए और सिर्फ उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेना चाहिए।

गोपीनाथ ने कहा, 'राजनीतिक दल के तौर पर आप प्रदर्शन कर सकती है और उसे करना चाहिए। मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर सकता। उन्हें और उनके मंत्रिमंडल को अपने दफ्तर से कामकाज देखना चाहिए, क्योंकि भीड़ के भड़कने का खतरा है जो संविधान के खिलाफ है और पार्टी पर लोगों का विश्वास भी खत्म हो सकता है।'

गोपीनाथ ने कहा कि आप पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तथा पारदर्शिता, ईमानदारी और नम्रता के आदर्शों एवं सामान्य मूल्यों पर दिल्ली की सत्ता में आई।

उन्होंने कहा कि आप को प्रशासनिक सुधार और सुशासन लाना चाहिए, जिसका उन्होंने वायदा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैप्टन गोपीनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल का धरना, दिल्ली पुलिस, Captain Gopinath, Arvind Kejriwal, Delhi's CM Arvind Kejriwal