
दिल्ली (Delhi) में लगातार तीसरे दिन 300 से कम कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 246 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,32,429 हो गया है. दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 97.89 फीसदी हो गया है. 24 घंटों में दिल्ली में 385 मरीज ठीक हुए हैं. यहां अब तक कुल 6,19,139 मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.36 फीसदी रिकॉर्ड की गई है जो अब तक का सबसे कम है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की दर 0.4 फीसदी भी अब तक की सबसे कम दर पर दर्ज की गई है. यहां एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 2544 है. इनमें से 1154 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
कांग्रेस ने COVID वैक्सीन की कीमत पर उठाए सवाल, सरकार से पूछा- कितने लोगों फ्री में लगेगा टीका
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 8 मरीजों की मौत हुई है. यहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 10,746 है. यहां 24 घंटों में कुल 67,463 सैंपल टेस्ट हुए हैं. अब तक राज्य में कुल 98,73,068 सैंपल की जांच हुई है. इनमें से 40,102 RTPCR टेस्ट जबकि 27,361 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से डेथ रेट 1.7 फीसदी पर पहुंच गया है. पूरी दिल्ली में कुल कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 2269 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं