विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

पश्चिम बंगाल में वामपंथी सरकार बेहतर थी तृणमूल के राज से : अमित शाह

पश्चिम बंगाल में वामपंथी सरकार बेहतर थी तृणमूल के राज से : अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की पिछली वामपंथी सरकार को मौजूदा तृणमूल सरकार से बेहतर बताया। बर्दमान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां विपक्षी दलों की रैलियों में आने वाले लोगों के हाथ काट लिए जाते हैंस और उन्हें सिगरेटों से जलाया जाता है, लेकिन साथ ही दावा भी किया कि जितना ज्यादा अत्याचार किया जाएगा, राज्य में कमल उतनी ही मजबूती से खिलेगा।

हालाकि इस सभा में पश्चिम बंगाल की पिछली रैली की तुलना में कम भीड़ जुट पाई थी, लेकिन अमित शाह पहले ही की तरह गरजते हुए साफ कहा कि अगर सरकार हिंसा को प्रोत्साहित करेगी, तो उसका जवाब दिया जाएगा। शाह ने लोगों से भी पूछा कि क्या वे परिवर्तन के लिए तैयार हैं, और फिर उनसे कहा कि अगर वे विकास चाहते हैं, तो उन्हें यहां भी बीजेपी की सरकार बनवानी होगी।

अमित शाह ने बर्दमान रैली के माध्यम से एक बार फिर ममता सरकार पर बर्दमान बम ब्लास्ट से जुड़े आरोपियो को बचाने का आरोप लगाया। इससे पहले अमित शाह ने एक रैली कोलकाता शहर में पिछले साल की थी। बर्दमान की रैली में शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं, जिनमें 10 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी प्रमुख थी।

उधर, तृणमूल कांग्रेस ने रैली को फ्लॉप बताते हुए ट्वीट किया है कि फिलहाल बंगाल में बीजेपी के सपने पूरे नहीं होने वाले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष, तृणमूल कांग्रेस, अमित शाह की बर्दमान रैली, पश्चिम बंगाल, Amit Shah, BJP Chief, Trinamool Congress, Amit Shah Bardwan Rally, West Bengal