यह ख़बर 23 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राष्ट्रपति चुनाव पर रणनीति तय करने के लिए वाम दलों की आज बैठक

खास बातें

  • इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कल ही एनसीपी नेता पीए संगमा, सीपीएम महासचिव प्रकाश करात से मिले थे।
नई दिल्ली:

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रणनीति तय करने के लिए आज वामपंथी पार्टियां दिल्ली में एक बैठक करने जा रही हैं। इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कल ही एनसीपी नेता पीए संगमा, सीपीएम महासचिव प्रकाश करात से मिले थे।

संगमा के नाम को राष्ट्रपति पद के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहले ही समर्थन देने की बात कह चुके हैं। ऐसे में संगमा-करात की मुलाकात के भी कयास लगाए जाने लगे।

हालांकि लेफ्ट पार्टियां पहले ही इस बात का संकेत दे चुकी हैं कि वे यूपीए और एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ही अपना रुख साफ करेंगी। संसद का बजट सत्र खत्म होते−होते यह एहसास होने लगा है कि अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव में आम सहमति बनने की गुंजाइश कम है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संगमा और जयललिता ने एनडीए नेताओं से भी बात की है। एनडीए नेताओं ने सोमवार की रात बैठक की थी और अभी वे इंतजार करना चाहते हैं। एनडीए को एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश है, जो अगर नहीं भी जीते, तो कम से कम एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर दिखाई दे और एनडीए भी इस बहाने अपना 'परिवार' बढ़ा सके।