विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : AISF ने अध्यक्ष पद जीता, 14 साल बाद ABVP ने की वापसी

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : AISF ने अध्यक्ष पद जीता, 14 साल बाद ABVP ने की वापसी
जेएनयू चुनाव में सौरभ कुमार शर्मा की जीत पर एबीवीपी कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर लाल रंग लहराया है। सेंट्रल पैनल की चार सीटों में तीन पर लेफ्ट पार्टियों ने कब्जा जमा लिया, जबकि 14 साल बाद एक सीट पर एबीवीपी को जीत मिली है।

अध्यक्ष पद पर एआईएसएफ के कन्हैया कुमार ने जीत हासिल की है। आईसा उम्मीदवार शहला राशिद ने उपाध्यक्ष और रामा नागा ने महासचिव का पद हासिल किया है। संयुक्त सचिव बने हैं एबीवीपी के सौरभ कुमार शर्मा। अध्यक्ष पद पर एआईएसएफ़ को 1029 वोट, जबकि आईसा को 962 वोट मिले।

उपाध्यक्ष पद पर आईसा को 1387 वोट और दूसरे नंबर पर रही एबीवीपी को 1153 वोट मिले। महासचिव पद पर आईसा को 1159 वोट, दूसरे नंबर पर रही एबीवीपी को 946 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी को 1154 वोट जबकि दूसरे नंबर पर रही आईसा को 1126 वोट मिले।

इस बार के जेएनयू के नतीजों के आंकड़े से साफ है कि एबीवीपी ने हर सीट पर लेफ्ट को कड़ी चुनौती दी है और 14 साल बाद एक सीट जीतकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज़ कराई है। अलग-अलग विभागों के नतीजों में लेफ्ट का ही दबदबा है, लेकिन वहां भी एबीवीपी ने कड़ी टक्कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, जेएनयू छात्र संघ चुनाव, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, JNU, Students Union Poll, JNUSU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com