जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : AISF ने अध्यक्ष पद जीता, 14 साल बाद ABVP ने की वापसी

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : AISF ने अध्यक्ष पद जीता, 14 साल बाद ABVP ने की वापसी

जेएनयू चुनाव में सौरभ कुमार शर्मा की जीत पर एबीवीपी कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए

नई दिल्ली:

दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर लाल रंग लहराया है। सेंट्रल पैनल की चार सीटों में तीन पर लेफ्ट पार्टियों ने कब्जा जमा लिया, जबकि 14 साल बाद एक सीट पर एबीवीपी को जीत मिली है।

अध्यक्ष पद पर एआईएसएफ के कन्हैया कुमार ने जीत हासिल की है। आईसा उम्मीदवार शहला राशिद ने उपाध्यक्ष और रामा नागा ने महासचिव का पद हासिल किया है। संयुक्त सचिव बने हैं एबीवीपी के सौरभ कुमार शर्मा। अध्यक्ष पद पर एआईएसएफ़ को 1029 वोट, जबकि आईसा को 962 वोट मिले।

उपाध्यक्ष पद पर आईसा को 1387 वोट और दूसरे नंबर पर रही एबीवीपी को 1153 वोट मिले। महासचिव पद पर आईसा को 1159 वोट, दूसरे नंबर पर रही एबीवीपी को 946 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी को 1154 वोट जबकि दूसरे नंबर पर रही आईसा को 1126 वोट मिले।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बार के जेएनयू के नतीजों के आंकड़े से साफ है कि एबीवीपी ने हर सीट पर लेफ्ट को कड़ी चुनौती दी है और 14 साल बाद एक सीट जीतकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज़ कराई है। अलग-अलग विभागों के नतीजों में लेफ्ट का ही दबदबा है, लेकिन वहां भी एबीवीपी ने कड़ी टक्कर दी।