बेंगलुरू:
बेंगलुरू में वकीलों के एक समूह ने शुक्रवार को महिलाओं सहित मीडियाकर्मियों की पिटाई कर दी। मीडियाकर्मी कर्नाटक के पूर्व मंत्री एवं खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी की अवैध खनन मामले में अदालत में पेशी के दौरान कवरेज के लिए जुटे थे।
एक कन्नड़ टीवी चैनल के एक कैमरामैन को सिर में चोट लगी, जबकि अन्य कई मीडियाकर्मियों को वकीलों के घूंसे लगे। यह घटना उस वक्त हुई जब मीडियाकर्मी अतिरिक्त सिविल एवं सत्र न्यायाधीश बीएम अंगादी की अदालत से बाहर आ रहे थे। यह सब रेड्डी की मौजूदगी में हुआ।
बाद में मीडियाकर्मियों पर पथराव भी किया गया, जिसमें एक कन्नड़ चैनल की एक ओबी वैन तथा कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पथराव वकीलों ने किया या अदालत परिसर में आमतौर पर जुटने वाले तमाशबीनों ने।
रेड्डी को जैसे ही वहां लाया गया, उनके समर्थक भी अदालत परिसर में इकट्ठा हो गए थे।
पथराव किए जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।
बेंगलुरू नगर के पुलिस आयुक्त बीजी ज्योतिप्रकाश मिर्जी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गुस्साए मीडियाकर्मियों को शांत किया।
एक कन्नड़ टीवी चैनल के एक कैमरामैन को सिर में चोट लगी, जबकि अन्य कई मीडियाकर्मियों को वकीलों के घूंसे लगे। यह घटना उस वक्त हुई जब मीडियाकर्मी अतिरिक्त सिविल एवं सत्र न्यायाधीश बीएम अंगादी की अदालत से बाहर आ रहे थे। यह सब रेड्डी की मौजूदगी में हुआ।
बाद में मीडियाकर्मियों पर पथराव भी किया गया, जिसमें एक कन्नड़ चैनल की एक ओबी वैन तथा कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पथराव वकीलों ने किया या अदालत परिसर में आमतौर पर जुटने वाले तमाशबीनों ने।
रेड्डी को जैसे ही वहां लाया गया, उनके समर्थक भी अदालत परिसर में इकट्ठा हो गए थे।
पथराव किए जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।
बेंगलुरू नगर के पुलिस आयुक्त बीजी ज्योतिप्रकाश मिर्जी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गुस्साए मीडियाकर्मियों को शांत किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं