विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

कोर्ट परिसर में पत्रकारों पर हमले का मुख्य आरोपी वकील विक्रम सिंह चौहान गिरफ्तार

कोर्ट परिसर में पत्रकारों पर हमले का मुख्य आरोपी वकील विक्रम सिंह चौहान गिरफ्तार
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते पटियाला हाउस कोर्ट के परिसर में पत्रकारों और जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमलों का चेहरा बन चुके वकील विक्रम सिंह चौहान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बीते 15 और 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों की ओर से पत्रकारों और छात्रों पर किए गए हमले के दौरान चौहान की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थीं। उसे हमलावर वकीलों की अगुवाई करते देखा गया था।

सम्मन जारी किए जाने के छह दिन बाद चौहान बुधवार को पुलिस के सामने पेश हुआ। चौहान सहित हमला करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न होने के विरोध में कई प्रदर्शन हुए थे।

सोमवार को एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था, जिसमें चौहान को जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पिटाई का दंभ भरते देखा जा रहा था। देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया को 17 फरवरी को अदालत में लाया गया था। वीडियो में चौहान ने कथित तौर पर कहा था, 'हमने तीन घंटे तक उसे (कन्हैया को) पीटा। उसकी पैंट गीली हो गई थी। हमने उसे इतना मारा।'

पुलिस के सामने पेश होने से पहले चौहान ने कहा, 'मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। कुछ चैनल मुझे गुंडे की तरह पेश कर रहे हैं। मैंने रिपोर्टरों को नहीं पीटा। दूसरों ने मारा।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, चौहान के खिलाफ एक मामला 15 फरवरी की घटना से जुड़ा है, जबकि दूसरा 17 फरवरी की हिंसा से जुड़ा है। एक और वकील यशपाल सिंह को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विक्रम चौहान, तिलक मार्ग थाना, पटियाला हाउस कोर्ट, Vikram Chauhan, JNU Row, जेएनयू विवाद, पत्रकारों पर हमला, Attack On Journalists
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com