राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि मध्य प्रदेश में हंगामा मचाने वाले करोड़ों रुपये के एमपीपीईबी (व्यापम) घोटाले में कानून अपना काम करेगा।
शुक्रवार शाम लक्ष्मीविलास पैलेस में भागवत ने संवाददाताओं से कहा, 'कानून अपना काम करेगा (मध्यप्रदेश पेशेवर परीक्षा बोर्ड घोटाले में).. मुझे इसपर कुछ नहीं कहना है।'
खबर है कि व्यापम घोटाले से आरएसएस का भी नाम प्रत्यक्ष रूप से जुड़ रहा है। खबरों की मानें तो इसमें संगठन के कई पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों के नाम आ रहे हैं। हालांकि इस संबंध में पूछने पर भागवत ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि वह यहां पूर्ववर्ती राज्य बड़ोदरा के पूर्व महाराज समरजीत सिंह गायकवाड से मिलने आए हैं। यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट है, क्योंकि गायकवाड कुछ दिन पहले उनसे मिलने नागपुर गए थे।
भागवत ने कहा, 'शहर में आने का मेरा लक्ष्य वड़ोदरा से करीब 80 किलोमीटर दूर गुरुदेश्वर में शनिवार को आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं