
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व संघ प्रमुख के एस सुदर्शन का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। उनका रायपुर में निधन हो गया था। बेंगलुरू से यहां आए सुदर्शन के छोटे भाई के एस रमेश ने मुखाग्नि दी।
संघ के पूर्व प्रमुख के पार्थिव शरीर को रविवार शाम छत्तीसगढ के रायपुर से यहां लाकर लोगों के दर्शन के लिए संघ संस्थापक केशव बलीराम हेडगेवर के स्मारक ‘स्मृति मंदिर’ के महर्षि व्यास हॉल में रखा गया था।
संघ के कुछ कार्यकर्ता उनके पार्थिव शरीर को एक रथ से अंतिम संस्कार के लिए रेशमीबाग से गंगा बाई घाट ले गए।
सरसंघचालक मोहन भागवत, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गोपीनाथ मुंडे, अनंत कुमार और अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान, जगदीश शेट्टार और डॉ. रमन सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं