विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2012

लश्कर का एक और संदिग्ध झारखंड में गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने झारखंड में लश्कर-ए-तैयबा के एक और संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है। ताजा गिरफ्तारी से बीते दो दिनों में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गयी है।

सूत्रों ने यहां बताया कि कल गिरफ्तार किए गए एहतेशाम के चचेरे भाई तौफीक अहमद पीर (20) को झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पीर के पास से किसी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। उसे दिल्ली लाया जाएगा। पीर को हजारीबाग के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास पेश किया जाएगा और दिल्ली पुलिस उसे यहां लाने के लिए अदालत से उसकी हिरासत की मांग करेगी ताकि राष्ट्रीय राजधानी में नाकाम कर दिए गए आतंकवादी वारदात के सिलसिले में उससे पूछताछ की जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lashkar Terrorist Arrested, Jharkhand, लश्कर आतंकी गिरफ्तार, झारखंड