विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2014

जम्मू-कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकवादी मुठभेड़ में मारा गया

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर मारा गया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हंदवारा के मागम इलाके के सुदल गांव में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना ने सुबह एक संयुक्त घेरेबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। बाद में उसकी पहचान संगठन के स्वंयभू क्षेत्रीय कमांडर अबू उक्शां अफगानी के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि आखिरी खबर आने तक तलाशी अभियान जारी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लश्कर-ए-तैयबा, आतंकवादी मुठभेड़, अबू उक्शां, जम्मू-कश्मीर, Lashkar-e-taiba, Jammu-Kashmir, Abu Ukasha