चारा घोटाला के एक मामले में करीब ढाई महीने जेल में रहने के बाद सोमवार को रिहा होने के कुछ ही मिनट बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि वह दिल्ली की तरफ बढ़ने का प्रयास करने वाली सांप्रदायिक शक्तियों को खदेड़ देंगे। लालू ने जेल से बाहर निकलने के बाद महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष सम्मान प्रकट किया।
लालू पिछले 30 सितंबर को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए गए थे। रिहाई के बाद जेल के द्वार के पास संवाददाताओं से लालू ने कहा, सांप्रदायिक तत्व दिल्ली में पांव जमाना चाहते हैं। अब मैं उन्हें खदेड़ने के लिए मुक्त हूं। उन्होंने कहा, मैं देशभर में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने जाऊंगा। नरेंद्र मोदी, भाजपा या आरएसएस को उनका सपना पूरा नहीं करने दिया जाएगा।
लालू यादव को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जेल से बाहर आकर लालू यादव ने जनता और मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं