विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2013

लालू बोले, मिड-डे मील हादसे में आरजेडी के नेता का हाथ नहीं

नई दिल्ली: आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का दावा है कि मिड-डे मील हादसे में उनकी पार्टी के किसी आदमी का हाथ नहीं है। यह बात उन्होंने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि अगर उनके किसी भी अपने का कोई रोल दिखता है तो वो उसे सजा दिलाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे के सीधे जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं। लालू यादव ने बहुत सारे मसलों पर बात की।

जातिवादी रैलियों पर पाबंदी के इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले के बारे में भी उनकी राय अलग है। उनका कहना है कि जातिवादी राजनीति हमारे लोकतंत्र की हकीकत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, छपरा, विशाक्त भोजन, मिड-डे मील योजना, लालू प्रसाद यादव, लालू यादव, Bihar, Chhapra, Food Poisoning, Mid-day Meal, Lalu Prasad Yadav