विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

लालू ने बीजेपी पर किया हमला, कहा, 'इस तानाशाह पार्टी में चल रहा है वन मैन शो'

लालू ने बीजेपी पर किया हमला, कहा, 'इस तानाशाह पार्टी में चल रहा है वन मैन शो'
लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा, 'भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर आग लग गई है।' उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी  में तो 'वन मैन शो' चल रहा है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बीजेपी को 'तानाशाह पार्टी' बताते हुए कहा कि इस पार्टी में 'वन मैन शो' चल रहा है, जिसकी पुष्टि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी की है। लालू ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों का भला करने के बदले 'योग की नौटंकी' कर रही है।

एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की पार्टी की मांग पर लालू ने यह नहीं कहा कि यह एनडीए का अंदरूनी मामला है, बल्कि कहा, 'उपेंद्र एक अच्छा लड़का है। उसमें मुख्यमंत्री बनने की योग्यता है। मुख्यमंत्री बनने क लिए अगर वह कह रहा है तो इसमें गलत क्या है?'

उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी ) के अध्यक्ष रामविलास पासवान की भी तारीफ करते हुए कहा कि पासवान स्वाभिमानी व्यक्ति हैं, परंतु इनकी एनडीए में चलती नहीं है।

पूर्व रेल मंत्री ने कहा,'आरजेडी-जेडीयू' गठबंधन अटूट है, अब हमलोग मिलकर बिहार को 'नंबर वन' राज्य बनाएंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, लालू प्रसाद यादव, वन मैन शो, बिहार विधानसभा चुनाव, BJP, Lalu Prasad Yadav, Bihar Election 2015, One Man Show