बिहार की राजनीती में चूड़ा-दही ने भूचाल ला दिया है। राज्य में मकर संक्रांति के दिन चूड़ा दही खाया जाता है, लेकिन मकर संक्रांति के एक दिन के बाद मतलब 16 जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पूर्व सांसद साधु यादव के घर पर चूड़ा दही खाने की वजह से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। खबर है कि दोनों की इस मुलाकात से लालू यादव खासे खफा हैं।
साधु यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के साले हैं और अपने राजनीतिक जीवन में वह चाहे विधान पार्षद बने हों या विधानसभा के सदस्य या अंतिम बार लोकसभा के सदस्य, सब लालू यादव की कृपा से ही बने।
हालांकि बाद के दिनों में दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे और साधु बागी हो गए, लालू यादव की सार्वजनिक आलोचना करने लगे। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल होने की कोशिश करते दिखे और तब उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की। हालांकि बिहार बीजेपी के नेताओं ने उनकी इस कोशिश को विफल कर दिया।
अब मांझी और साधु की मुलाकात पर आरजेडी विधायकों, मंत्रियों और नेताओं ने आपत्ति जताई है। सूत्रों की मानें तो लालू यादव भी इससे खुश नहीं। रविवार को जब शिर्डी से मुंबई लौटते वक्त मांझी से लालू की बात हुई, तो उन्होंने पूछा कि आखिर साधू के घर जाने की उनकी क्या मजबूरी थी।
इस पर मांझी ने सफाई तो दी, लेकिन सब जानते हैं कि मांझी हर वह कदम उठाते हैं जिससे नीतीश कुमार के सुशासन के दावे और कमजोर पड़े। हालांकि इससे पहले 15 जनवरी की शाम पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के घर पर एक बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव और खुद लालू यादव ने मांझी को कई नसीहतें दी थी कि वह अपने बयानों और फैसलों में संयम बरतें।
हालांकि राजनतिक प्रेक्षकों के मुताबिक, ऐसा लगता है कि मांझी फिलहाल अपनी स्थिति को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि वह सारी नसीहतों को अनसुना करते हुए साधु यादव के घर जाने से परहेज नहीं कर पाए।
इस मुद्दे पर पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान आने के बाद मांझी के बचाव में कई मंत्री और विधयक आगे आए हैं, लेकिन वह सारे वैसे विधयक हैं, जिनकी जनता दल यूनाइटेड के नेतोओं के अनुसार नीतीश की तुलना में मांझी मंत्रिमंडल में अपनी मनमानी कर पाते हैं।
इस बीच खबर यह भी है कि मांझी आने वाली 20 जनवरी को नीतीश और लालू के धुर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं