विज्ञापन
This Article is From May 04, 2013

वाहन का शीशा टूटने से लालू घायल

वाहन का शीशा टूटने से लालू घायल
पटना: पटना के फतूहा थाना अंतर्गत कच्ची दरगाह के समीप एक पीपा पुल को पार करते समय वाहन के सामने का शीशा टूटने से उसमें बैठे राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद घायल हो गए।

राजद के मीडिया प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि राजद प्रमुख के साथ यह हादसा राघोपुर जाने के क्रम में हुआ। उन्होंने बताया कि पीपा पुल पर वाहन का अगला शीशा टूट गया और इस कारण आगे की सीट पर बैठे लालू के सिर में चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए पटना के राजेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके सर में दो टांके लगाए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाहन का शीशा, Road Accident, Laloo Prasad Yadav, लालू प्रसाद यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com