विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

बीजेपी का आरोप, सोनिया गांधी और शशि थरूर ललित मोदी के पीछे पड़े थे

बीजेपी का आरोप, सोनिया गांधी और शशि थरूर ललित मोदी के पीछे पड़े थे
फाइल फोटो
नई दिल्ली: ललित गेट विवाद में लगातार विपक्ष के हमले झेल रही बीजेपी ने भी अपने आरोपों का पिटारा खोल दिया है। NDTV के एक शो में पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ललित मोदी को आरोपी के साथ-साथ पीड़ित भी करार दिया। राव के मुताबिक अपने परिवार के क्रिकेट जगत से रिश्तों की वजह से सोनिया गांधी और शशि थरूर, ललित मोदी के पीछे पड़े हुए थे।

पूरी मीडिया इस बात को भूल रही है कि ललित मोदी के केस में सोनिया गांधी और थरूर के जुड़े होने की भी संभावना है। इन दोनों के परिवार के क्रिकेटिंग रिश्ते की वजह से सोनिया गांधी, ललित मोदी के पीछे पड़ी थीं। दरअसल ये लोग पूरे क्रिकेटिंग माफ़िया पर क़ब्जा करना चाहते थे।

कांग्रेस ने किया आरोपों का खंडन
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने इन आरोपों का खंडन किया है। सरकार ललित मोदी को बचाने की कोशिश करे। उन्होंने कहा कि बिना तथ्य के सरकार अनर्गल आरोप लगा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा। पार्टी ललित मोदी की प्रवक्ता बनी हुई है।

अपनी सरकार के दौरान की गई कोशिश के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि ललित मोदी के खिलाफ नोटिस जारी हुआ और बाद में वे देश के छोड़ कर भागे। यूपीए ललित मोदी को वापिस क्यों नहीं ला पाई... इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ललित मोदी आर्थिक अपराधी हैं। उनके खिलाफ जांच की गई।

उधर, एनडीटीवी संवाददाता ने कहना है कि सरकार एनडीए की है और सरकार को दस्तावेजों के साथ सामने आना चाहिए। आरोपों से काम नहीं चलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललितगेट, सोनिया गांधी, ललित मोदी, आईपीएल घोटाला, बीजेपी, जीवीएल नरसिम्हा राव, Lalitgate, Lalit Modi, Sonia Gandhi, IPL Scam, BJP, GVL Narshimha Rao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com