
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
इंटरपोल के पूर्व प्रमुख रोनल्ड के नोबल ने भारत सरकार का दावा खारिज किया है। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ललित मोदी के खिलाफ नोटिस के लिए भारत की ओर से न कोई आग्रह मिला, न दस्तावेज। उन्होंने कहा कि मोदी और इंटरपोल के बारे में भारतीय मीडिया में चल रही कई खबरें गलत हैं।
दरअसल, ललित मोदी की इंटरपोल के पूर्व प्रमुख रोनल्ड के नोबल से काफी करीबी रही है। मोदी ने एक वीआईपी फुटबॉल मैच के दौरान इंटरपोल के चीफ नोबल को बुलाया था। ललित मोदी ने नोबल को सोशल वेबसाइट पर अपना भाई बताया था।
नोबल ने 2013 में ललित मोदी से मुलाकात की थी और उसी साल इंटरपोल ने मोदी को क्लीन चिट दे दी थी।
इस बारे में एनडीटीवी से रोनल्ड के नोबल की खास बातचीत के मुख्य अंश-
-रोनल्ड के नोबल ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि ललित मोदी के साथ मुलाक़ात से पहले और बाद में इंटरपोल को भारत की ओर से ललित मोदी से जुड़ी जांच का कोई आग्रह नहीं मिला था।
- इंटरपोल को भारत की ओर से ललित मोदी के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस या कोई और नोटिस जारी करने का कोई आग्रह नहीं मिला।
- भारत ने ललित मोदी से जुड़ा कोई दस्तावेज़ कभी इंटरपोल को दिया ही नहीं
- इंटरपोल के डेटा बेस में ललित मोदी से जुड़ा कोई दस्तावेज़ रहा ही नहीं
- भारतीय मीडिया में इंटरपोल और ललित मोदी से जुड़ी कई ख़बरें चल रही हैं, जो ग़लत हैं
- मेरे इंटरपोल का सेक्रेटरी जनरल होने और ललित मोदी के साथ फुटबॉल मैच देखने में हितों के टकराव जैसी कोई बात नहीं है।
दरअसल, ललित मोदी की इंटरपोल के पूर्व प्रमुख रोनल्ड के नोबल से काफी करीबी रही है। मोदी ने एक वीआईपी फुटबॉल मैच के दौरान इंटरपोल के चीफ नोबल को बुलाया था। ललित मोदी ने नोबल को सोशल वेबसाइट पर अपना भाई बताया था।
नोबल ने 2013 में ललित मोदी से मुलाकात की थी और उसी साल इंटरपोल ने मोदी को क्लीन चिट दे दी थी।
इस बारे में एनडीटीवी से रोनल्ड के नोबल की खास बातचीत के मुख्य अंश-
-रोनल्ड के नोबल ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि ललित मोदी के साथ मुलाक़ात से पहले और बाद में इंटरपोल को भारत की ओर से ललित मोदी से जुड़ी जांच का कोई आग्रह नहीं मिला था।
- इंटरपोल को भारत की ओर से ललित मोदी के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस या कोई और नोटिस जारी करने का कोई आग्रह नहीं मिला।
- भारत ने ललित मोदी से जुड़ा कोई दस्तावेज़ कभी इंटरपोल को दिया ही नहीं
- इंटरपोल के डेटा बेस में ललित मोदी से जुड़ा कोई दस्तावेज़ रहा ही नहीं
- भारतीय मीडिया में इंटरपोल और ललित मोदी से जुड़ी कई ख़बरें चल रही हैं, जो ग़लत हैं
- मेरे इंटरपोल का सेक्रेटरी जनरल होने और ललित मोदी के साथ फुटबॉल मैच देखने में हितों के टकराव जैसी कोई बात नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं