Lakhimpur Kheri Violence 2021 Update : यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने के बाद सियासी पारा गरमा गया है. लखीमपुर खीरी में तनाव को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई है. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को देखते हुए यूपी पुलिस सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट हो गई है. दिल्ली में डीएनडी टोल प्लाजा ( Delhi Noida Direct Flyway toll plaza) पर भी कारों का लंबा जाम लग गया है, क्योंकि नोएडा पुलिस ऐहतियात के तौर पर गाड़ियों को चेक कर रही है. नोएडा पुलिस का कहना है कि ऐहतियात के तौर पर वाहनों को चेक किया जा रहा है, लेकिन यह सुनिश्चित करने का प्रयास भी है कि जाम न लगे.
#WATCH | Heavy traffic on Delhi Noida Direct Flyway at the toll plaza, Noida pic.twitter.com/l2sqoIwWJp
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021
वहीं गाजियाबाद पुलिस ने एनएच-24 और एनएच 9 को बंद कर दिया है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने सराय काले खां से गाजियाबाद जाने वाले लोगों को दूसरा रूट लेने को कहा है.इससे पहले हिंसा (Up Violence) में मारे गए किसानों के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Arrested) को सोमवार सुबह हरगांव सीमा के पास यूपी पुलिस (UP Police) ने हिरासत में ले लिया.
Due to the closure of National Highway 24 and National Highway 9 by Ghaziabad Police regarding protesters," says Delhi Traffic Police; advises commuters going to Ghaziabad from Sarai Kale Khan to take alternate route pic.twitter.com/DiUllguDog
— ANI (@ANI) October 4, 2021
यूपी कांग्रेस ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के बाद सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है. ट्वीट में यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी के साथ धक्कामुक्की की कोशिश की.
“UP may not be governed by laws but there are laws that protect the people of India…”@priyankagandhi takes on UP police attempting to arrest her without a warrant. pic.twitter.com/7nVZ1Y3Tkz
— Natasha Badhwar (@natashabadhwar) October 4, 2021
हिरासत में लेने के दौरान बेहद नाराज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, देखो अगर इस पुलिस गाड़ी में मुझे बिठाया गया तो मेरा अपहरण करोगे, मुझे कानून की पूरी समझ है. प्रियंका के साथ मौजूद कांग्रेस नेता ने कहा कि आप हमें गिरफ्तार करिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप हमें गिरफ्तार करो, हम खुशी से जाएंगे. लेकिन ये जो जबरदस्ती कर रहे हो, धक्का-मुक्की कर रहे हो. इसमें मारपीट, अपहरण का प्रयास और उत्पीड़न का मामला बनेगा. मैं सब कुछ समझती हूं. छूकर देखो मुझे, जाके अपने अफसरों और मंत्रियों से वारंट लेकर आओ. ऑर्डर लाओ, महिलाओं को आगे मत करो. तुम्हारे प्रदेश में कानून नहीं होगा, लेकिन देश में कानून है. तुम्हारा कोई हक नहीं है.
लखीमपुर किसान नरसंहार पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी का बयान#लखीमपुर_खीरी_नरसंहार pic.twitter.com/06WTEEGXiI
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 3, 2021
इस दौरान पुलिसकर्मी प्रियंका गांधी के आसपास खड़े रहे. फिर महिला पुलिसकर्मियों को आगे कर घेरा बनाया गया. प्रियंका गांधी के अलावा सपा, बसपा और अन्य पार्टियों के नेता भी आज लखीमपुरी गांव पहुंचने वाले हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेता भी लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं. किसानों ने कई जगह प्रशासनिक मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन का भी ऐलान किया है. राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसान नेता भी घटनास्थल की ओर रवाना हो सकते हैं.
किसान नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर खीरी दौरे के दौरान उनका घेराव करने की कोशिश कर रहे किसानों पर काफिले की एक गाड़ी कुचलने का आरोप है.
LAKHIMPUR KHERI VIOLENCE Case Live Updates Here :
In Chhattisgarh, BJP is called 'desi angrez'. RSS workers are trying to mislead our MLAs. They targetted the Madhya Pradesh govt, which led to its collapse. In Punjab, they did the same. They've adapted the divide and rule policy: Chhattisgarh Congress MLA Brihaspat Singh pic.twitter.com/f5Ak5yHxLY
- ANI (@ANI) October 3, 2021
कांग्रेस कल देश भर में सभी जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन, लखीमपुर हिंसा केस में दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी पार्टी ने की है.
Tomorrow, there will be gherao of DM's office in every district across the country. It will become a countrywide movement. I demand the PM & UP CM take strict action against those responsible: Congress leader Rajiv Shukla in Delhi pic.twitter.com/UuqBWOHfBk
- ANI (@ANI) October 4, 2021
लखीमपुर खीरी में 6 अक्टूबर तक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात रहेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी.
Deployment of two companies each of RAF and SSB will continue in Lahimpur Kheri, Uttar Pradesh till October 6, as per an order by Union Home Ministry
- ANI (@ANI) October 4, 2021
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी हिंसा (lakhimpur Violence Case) मामले में सोमवार को सफाई पेश की. अजय मिश्रा ने कहा कि घटनास्थल पर उनका बेटा आशीष मिश्रा मौजूद नहीं था. उन्होंने आशीष समेत 14 लोगों पर हत्या के केस में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी होने से इनकार किया. यूपी पुलिस ने किसानों को कथित तौर पर कुचलने के मामले में ये एफआईआर दर्ज की है. आशीष मिश्रा को हिरासत में भी लिया गया है.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी के मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया
We're taking this matter seriously & it is under investigation. CM has said that culprits will be punished. Opposition is using the incident for political tourism & political competition as polls are around the corner: UP Minister Sidharth Nath Singh on Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/Y6kjCKYMZ6
- ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021
Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) leader Shivpal Singh Yadav, who was on his way to Lakhimpur Kheri, detained by Lucknow Police at Engineering College Chauraha pic.twitter.com/JVeKRjTpW9
- ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021
लखीमपुर खीरी हिंसा की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सीएम को लिखा अपना पत्र ट्विटर पर साझा किया. सांसद ने सीबीआई जांच के साथ पीड़ित परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी की है.
तृणमूल कांग्रेस (Trinamool) के तीन सांसद डोला सेना, प्रतिमा मंडल और अबीर रंजन बिस्वास ( Dola Sen, Pratima Mondal and Abir Ranjan Biswas) भी आज लखीमपुर खीरी जाने वाले हैं. इन सांसदों की कोशिश है कि किसानों के पीड़ित परिवार से मुलाकात की जाए. डोला सेन ने कहा, उत्तर प्रदेश में कोई लॉ - ऑर्डर नहीं है . वहां तानाशाही चल रही है. किसानों का मर्डर हुआ है जो अहिंसक तरीके से आंदोलन कर रहे थे. हम यह तानाशाही नहीं चलने देंगे. दो अन्य सांसद काकोली घोष दस्तीदार और सुष्मिता देव (Kakoli Ghosh Dastidar and Sushmita Dev)भी शाम 4 बजे लखनऊ पहुंचने वाली हैं और वो अलग से लखीमपुर खीरी जाएंगे.
हापुड़ के बृजघाट टोल प्लाजा पर पुलिस को चकमा देकर जयंत चौधरी पहले तो समर्थकों के साथ दौड़ते नजर आए. फिर उनकी गाड़ी भी टोल प्लाजा से निकली और वो आगे बढ़ गए. वो Lakhimpur Kheri जाने के लिए आगे बढ़े हैं
बृजघाट टोल पर पुलिस बेरीकेट तोड़कर जयंत चौधरी काफीला लखमीपुर खीरी रवाना.. pic.twitter.com/2sz3VDk8yd
- Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) October 4, 2021
Latest visuals from Tikunia area of Lakhimpur Kheri where 8 people, including 4 farmers, died in clashes yesterday pic.twitter.com/oPFYEFWOSW
- ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने श्रावस्ती और बहराइच जिले की सोमवार को प्रस्तावित अपना दौरा रद्द कर दिया है. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
Chief Minister Yogi Adityanath cancels his scheduled visit to Shravasti and Bahraich districts today in the backdrop of violence in Lakhimpur Kheri
- ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021
BSP के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा को रविवार देर रात लखनऊ में उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया. मायावती ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, बीएसपी प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाकर किसानों की हत्या की सही रिपोर्ट न हासिल कर पाए. इसलिए ये किया गया है.
1. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र को कल देर रात यहाँ लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके। यह अति-दुःखद व निन्दनीय।
- Mayawati (@Mayawati) October 4, 2021
हापुड़ पुलिस से धक्का-मुक्की कर जयंत चौधरी का काफिला आगे निकला. गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी से हुई धक्का-मुक्की. जयंत चौधरी का काफिला लखीमपुर जा रहा था., हापुड़ के बृजघाट टोल के पास ये घटना हुई. HAPUR नेशनल हाईवे 9 टोल टैक्स पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया. हापुड़ जिले में धारा 144 लागू हुई
Even Britishers would not have committed the kind of atrocities this govt is committing against farmers. MoS Home Ajay Mishra & Deputy CM (Keshav Prasad Maurya) should resign. Rs 2 crores & govt job should be given to next of kin of the farmers who died: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/Rz4Oa0RHLQ
- ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021
Lakihmpur Violence को लेकर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घर से निकलने की इजाजत नहीं दी गई. उनके घर के बाहर ट्रक लगाकर सुरक्षा बंदोबस्त को मजबूत किया गया था. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया, जिसे काबू में करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी
"UP may not be governed by laws but there are laws that protect the people of India..."@priyankagandhi takes on UP police attempting to arrest her without a warrant. pic.twitter.com/7nVZ1Y3Tkz
- Natasha Badhwar (@natashabadhwar) October 4, 2021
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति की इजाजत नहीं दी गई. कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Police force deployed outside former Chief Minister and Samajwadi Party president Akhilesh Yadav's residence at Vikramaditya Marg ahead of his scheduled visit to Lakhimpur Kheri where 8 people including 4 farmers died in clashes yesterday pic.twitter.com/iQf0zmCrAp
- ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021