श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विजय माल्या और किंगफिशर की अनियमिततताओं को लेकर चल रही अलग-अलग जांचों के बीच एक और पन्ना जुड़ गया है। एनडीटीवी से खास बातचीत में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने एक विशेष कमेटी गठित की है जो इस बात की जांच करेगी कि किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने ईपीएफ़ कंट्रीब्यूशन में कोई गड़बड़ी तो नहीं की है।
सोमवार को ईपीएफ के बड़े अफ़सरों के साथ बैठक के बाद ये फ़ैसला लिया गया। Enforcement Squad चेकिंग कमेटी को एक हफ्ते का समय दिया गया है। कमेटी किंगफिशर एयरलाइन्स के पीएफ कंट्रीब्यूशन की जांच कर मंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे का कार्रवाई तय की जाएगी।
उधर केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा है कि वो माल्या को भगोड़ा नहीं मानते। NDTV से ख़ास बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि माल्या भारत लौटेंगे। उन्होंने कहा कि माल्या को लाने के दूसरे रास्ते भी हैं, जिसमें से एक उनका पासपोर्ट ज़ब्त करना भी है। रोहतगी ने कहा कि वो बैंकों के वकील है, ED या CBI के नहीं।
एक तरफ जहां सरकार कार्रवाई करती दिख रही है। लेकिन राज्यसभा में विजय माल्या के मुद्दे पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा, विपक्ष के नेताओं ने सोमवार को माल्या को वापस लाओ के नारे लगाकर जमकर हंगामा किया। फिलहाल विजय माल्या की राज्यसभा से अनुपस्थिति का मामला एथिक्स कमेटी को भेज दिया गया है।
सोमवार को ईपीएफ के बड़े अफ़सरों के साथ बैठक के बाद ये फ़ैसला लिया गया। Enforcement Squad चेकिंग कमेटी को एक हफ्ते का समय दिया गया है। कमेटी किंगफिशर एयरलाइन्स के पीएफ कंट्रीब्यूशन की जांच कर मंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे का कार्रवाई तय की जाएगी।
उधर केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा है कि वो माल्या को भगोड़ा नहीं मानते। NDTV से ख़ास बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि माल्या भारत लौटेंगे। उन्होंने कहा कि माल्या को लाने के दूसरे रास्ते भी हैं, जिसमें से एक उनका पासपोर्ट ज़ब्त करना भी है। रोहतगी ने कहा कि वो बैंकों के वकील है, ED या CBI के नहीं।
एक तरफ जहां सरकार कार्रवाई करती दिख रही है। लेकिन राज्यसभा में विजय माल्या के मुद्दे पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा, विपक्ष के नेताओं ने सोमवार को माल्या को वापस लाओ के नारे लगाकर जमकर हंगामा किया। फिलहाल विजय माल्या की राज्यसभा से अनुपस्थिति का मामला एथिक्स कमेटी को भेज दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, ईपीएफ़ कंट्रीब्यूशन, Labour Minister Bandaru Dattatrey, Vijay Mallya, Kingfisher Airlines, EPF Contributions