विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

मंत्री जी दफ्तर पहुंचे तो देखा 85 प्रतिशत स्टाफ था गायब...

मंत्री जी दफ्तर पहुंचे तो देखा 85 प्रतिशत स्टाफ था गायब...
जयपुर: राजस्थान के श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी टी आज उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब रोजगार कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान सभी उन्नीस अधिकारी गैर-हाजिर मिले।

सुरेंद्र सिंह टीटी ने किया औचक निरीक्षण
सुरेन्द्र सिंह टी टी ने औचक निरीक्षण के दौरान संवाददाताओं को बताया, मैं यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि कार्यालय में पदस्थापित सभी उन्नीस अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय के 85 फीसदी अधिकारी कर्मचारी गैर-हाजिर मिले। मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की गैर-हाजिरी लगाकर नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

बेपरवाह कर्मिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेपरवाह कर्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, श्रम मंत्री, श्रममंत्रालय, Rajasthan, Labor Minister